Indore/Rewa News: युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी गोलू मेरी बहन को दूसरी जगह शादी नहीं करने के लिए दबाव बना रहा था. उसे लगातार धमका रहा था. मामले पर एमआईजी पुलिस ने 18 साल की युवती के सुसाइड केस में रीवा निवासी गोलू गौर के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.
Indore/Rewa News: इंदौर के एमआईजी में एक युवती के सुसाइड केस का खुलासा हुआ है. युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि रीवा निवासी गोलू गौर नाम का युवक मेरी बहन को मिलने के लिए दबाव बनाता था. मोबाइल पर कॉल करके वह उसे धमकाता था. युवती के मोबाइल से उसके भाई को कुछ स्क्रीन शॉट भी मिले हैं. जिसमें उसने लिखा था कि गोलू ने उसका गलत फायदा उठाया। वह प्रेग्नेंट कर मुंबई भाग गया. यह मैसेज आरोपी के भाई पप्पू को भेजे गए थे.
युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी गोलू मेरी बहन को दूसरी जगह शादी नहीं करने के लिए दबाव बना रहा था. उसे लगातार धमका रहा था. मामले पर एमआईजी पुलिस ने 18 साल की युवती के सुसाइड केस में रीवा निवासी गोलू गौर के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मैसेज के स्क्रीनशॉट मिलने के बाद पुलिस रेप की धाराएं भी बढ़ाने के की तयारी में है.
पुलिस को युवती के पिता ने बताया कि दो माह से आरोपी लगातार फ़ोन पर धमकी दे रहा था. जिसमें वह कहीं और शादी नहीं करने की बात पर धमका रहा था. पिता ने बेटी के मोबाइल में आए मैसेज भी पुलिस को सौंप दिए हैं.