मऊगंज में हुए हादसे ने लूट ली दो घरों की खुशियां, तिलक चढ़ने से पहले ही थम गई सांसे…

The accident in Mauganj robbed the happiness of two families

The accident in Mauganj robbed the happiness of two families: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग में लालगंज के समीप सड़क हादसे में एक बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक का भाई घायल हो गया। युवक की मौत के बाद दो घरों की खुशियां एक साथ मातम में बदल गई। दरअसल युवक का 2 मई को तिलक था और 6 मई को शादी होने वाली थी।

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 बजे तारी मुजरा गांव निवासी लवकुश कुशवाहा अपने भाई अमित कुशवाहा के साथ नईगढ़ी थाना क्षेत्र के मधवा गांव रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग में लालगंज के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे लवकुश कुशवाहा और बाइक में पीछे बैठा भाई अमित कुशवाहा सड़क से दूर जा गिरे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नईगढ़ी पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नई गढ़ी में भर्ती कराया। जहां गंभीर रूप से घायल लवकुश कुशवाहा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अमित कुशवाहा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *