The absconding gang rape accused kidnapped the victim’s father: मऊगंज जिले में गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दो नामजद आरोपियों ने शनिवार रात को नया और सनसनीखेज अपराध करते हुए पीड़िता के पिता का उनके घर के पास से अपहरण कर लिया। इस घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई और आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया।
इसे भी पढ़ें : बुलट से ग्राहक बनकर पहुचे बदमाश, लाखों की ज्वैलेरी लेकर हुए फरार
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिता को छुड़ाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत पिता को सकुशल मुक्त कराया और दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला 15 अगस्त को शुरू हुआ था, जब ध्वजारोहण के लिए स्कूल गई एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पहले अपहरण का मामला दर्ज किया था। चार दिन बाद जब पीड़िता वापस लौटी, तो उसने पुलिस को बताया कि दो आरोपियों ने उसे एक ट्रक से महाराष्ट्र के नासिक ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद किया था, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे।
अपहरण और चक्काजाम
शनिवार रात को इन्हीं फरार आरोपियों ने पीड़िता के पिता का उनके घर के पास से अपहरण कर लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने में देरी होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और अपहृत पिता की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक जाम हटाने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने बाद में सफल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और पीड़िता के पिता को सकुशल मुक्त कराया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
