The 25-day theatre workshop concluded with Bagheli sanskar geet and the play ‘Bura Maan Jayenge’: विंध्य क्षेत्र के ज़िला सीधी में 25 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में बच्चों ने रंगमंच के गुर सी आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यशाला में अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित कर चुके विशेषज्ञों द्वारा अभिनय की कला के पैंतरे सिखाएं गए। कार्यशाला में चेहरे की भाव-भंगिमा, शारीरिक प्रदर्शन,वॉइस मॉड्यूलेशन सहित,कैमरा संचालन, रोशनी व छाया ज्ञान एवं संगीत सहित बघेली संस्कृति के संस्कार गीत व नाटक कला में पारंगत बनाने विभिन्न नाटक भी कराए गए।
आयोजन की जानकारी नीरज कुंदेर व रौशनी प्रसाद दुबे ने दी। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय मंच प्रदान कर बच्चों को रंगमंच तक पहुंचाना बताया गया। विगत माह कार्यशाला का शुभारंभ किया गया था जबकि दिनांक 9 मई विधिवत कार्यशाला का समापन कराया गया जिसमें कार्यशाला में शामिल पर प्रतिभागियों ने बघेलखंड की संस्कृति पर आधारित गीत व रौशनी प्रसाद दुबे द्वारा निर्देशित नाटक “बुरा मान जाएंगे” की प्रस्तुति दी। आयोजन के समापन अवसर पर यूसीएनमास पब्लिक स्कूल सीधी की मेधावी छात्रा अनुष्का शुक्ला को कक्षा दसवीं में ज़िले में सर्वाधिक अंक से से सर्वोच्च स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यशाला संयोजन सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौंदिया का रहा। कार्यशाला निर्देशक नीरज कुंदेर व प्रस्तुति सहयोग सूर्य प्रकाश सिंह बघेल का रहा जबकि नाटक कार्यशाला का आयोजन लीनेस क्लब कामाख्या सीधी व इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी ने कराया।