Site icon SHABD SANCHI

महाराष्ट्र में थार गाड़ी 400 फिट खाई में मिली, 6 लोगो की मौत, ड्रोन की ली गई मदद

महाराष्ट्र। राज्य के रायगढ़ जिले में एक बड़ा भीषण हादसा सामने आ रहा है। यहा की तम्हिनी घाट में एक थार गाड़ी 400 फीट गहरी खाई पाई गई है। थार में सवार 6 युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक मंगलवार को निकले थें, लेकिन उनका कोई पता नही चल पा रहा है। पुलिस मोबाईल लोकेशन को ट्रेस किया तो मोबाईल का लोकेशन रायगढ़ जिले के तम्हिनी घाट क्षेत्र में पाया गया। अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को ड्रोन कैमरे की मदद से ही गाड़ी की सटीक लोकेशन मिली और यह हादसा सामने आया।

पुणे से निकले थें युवक

घाटी में जिन 6 युवकों के शव पाए गए है उनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच बताई गई है। सभी युवक सोमवार देर रात पुणे से थार वाहन में निकले थे, दरअसल तम्हिनी घाट, जो रायगढ़ और पुणे जिलों को जोड़ता है। यहां खूबसूरत पहाड़ी सड़क है, अक्सर लोगों के लिए पिकनिक स्थल रहा है।

टूटी मिली सुरक्षा रेलिंग

पुलिस के अनुसार लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस जब घाटी में पहुची तो तलाशी के दौरान सड़क के एक मोड़ पर टूटी सुरक्षा रेलिंग दिखाई दी, जिससे आशंका हुई कि वाहन खाई में जा सकता है। इसके बाद पुलिस ने ड्रोन की सहायता ली और थार वाहन घाटी में नीचे एक पेड़ में अटकी हुई पाई गई। पुलिस का मानना है कि सड़क के मोड़ पर वाहन चालक का नियंत्रण गाड़ी से हट गया होगा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वही घाटी से सभी 6 युवकों का शव बाहर निकाल लिया गया है और युवकों की पहचान कर ली गई है।

Exit mobile version