Thamma Trailer Netizen Reaction: मैडडॉक प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म थामा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दिनेश विजन और अमर कौशिक द्वारा रचे गए स्त्री यूनिवर्स में यह फिल्म एक अहम हिस्सा बनने जा रही है।थामा फिल्म का नाम पहले वैंपायर ऑफ विजयनगर था, जिसे बाद में बदलकर थाम कर दिया गया। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदांना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी निगेटिव भूमिका में दिखाई देंगे। मैडडॉक फिल्म के हॉरर यूनिवर्स में स्त्री, भेड़िया और मुंजया के बाद अब वैंपायर की एंट्री होने जा रही है।

जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था तभी से लोगों के बीच इसे लेकर बेहद उत्सुकता का माहौल था। अभी तक मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा में कोई भी ऐसी मूवी नहीं आई है, जिसमें वैंपायर को इस तरह दिखाया गया हो। इस फिल्म के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह आयुष्मान खुराना के डूबते करियर को बचाने के लिए बनाई गई है। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से आयुष्मान खुराना की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है , ऐसे में उन्होंने दिनेश विजन और अमर कौशिक की मदद मांगी थी जिसके बाद उन्हें थामा फिल्म के लिए साइन किया गया था।
ट्रेलर में छाई रश्मिका फैंस बोले छोटी स्त्री
आदित्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म को स्त्री स्टाइल में ही प्रमोट किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है एक दंत कथा से इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक बेताल रूप में दिखाया गया है जहां पर यह शपथ लेते हैं कि वह दुनिया से इंसानों का नाम निशान मिटा देंगे और इस दुनिया पर बेताल का राज होगा। इसके बाद वह किसी शक्ति से शापित हो जाते हैं और कई सौ वर्षो तक कैद में रहने के बाद आयुष्मान नवाज़ के संपर्क में आते हैं और वह आयुष्मान खुराना को भी एक वैंपायर यानी कि बेताल बना देते हैं। जिसके बाद चीज बिगड़ने लगते हैं और आयुष्मान खुराना की मदद करने के लिए रश्मिका आती है।
और पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म,लौट आया धमेकदार शो Alice in Borderland अपने तीसरे सीजन के साथ
डर नही बल्कि मिल रही कॉमेडी की वाइब
फिल्म के ट्रेलर में रश्मिका सुपर हीरो वाइब के साथ दिखाई देती हैं और ज्यादातर मौकों पर वे आयुष्मान के किरदार को बचाती हुई नजर आ रही है। फिल्म का vfx कमाल का है और इसके साउंड पर भी काफी काम किया गया है। वही आयुष्मान खुराना इस मूवी के जरिए बाला की कॉमेडी वाइब देते नजर आते हैं। उनके हिस्से में कॉमेडी ज्यादा आई है।
इस फिल्म के बारे में एक अफवाह यह भी है कि इस फिल्म में वरुण धवन भेड़िया और श्रद्धा कपूर स्त्री के रूप कैमियो करने जा रहे हैं। फिलहाल फैंस रश्मिका को छोटी स्त्री बुला रहे हैं ,अब छोटी स्त्री दर्शकों के कितना पसंद आएगी यह तो वक्त ही बताएगा।