Thamma Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: आ गया आयुष्मान की फिल्म थामा और हर्षवर्धन की फ़िल्म एक दीवाने की दीवानियत का रिव्यू

Thamma Ek Deewane Ki Deewaniyat Review

Thamma Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: हर साल दिवाली पर बॉलीवुड अपनी बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज करता रहा है। इनमें कई ऐसी फिल्में शामिल है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं । अब इसी कड़ी में आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा और हर्षवर्धन की फ़िल्म एक दीवाने की दीवानियत का नाम जुड़ने जा रहा है। थामा की एडवांस बुकिंग धमाकेदार ओपनिंग दे चुकी है और अब थामा का पहला ऑफिशियल रिव्यू आ चुका है।

Thamma Ek Deewane Ki Deewaniyat Review
Thamma Ek Deewane Ki Deewaniyat Review

इंडस्ट्री के क्रिटिक्स ने दिए थामा को 4 स्टार रेटिंग्स

जी हां दोस्तों थामा का यह रिव्यू किसी अनऑफिशियल चैनल या किसी यूट्यूबर का नहीं बल्कि बहुत बड़े फिल्म समीक्षक तरन आदर्श का रिव्यू है। तरन आदर्श ने इस फिल्म को चार स्टार रेटिंग दी है। उनके इस रिव्यू के बारे में हम विस्तार से बात करेंगे लेकिन पहले हम जान लेते हैं कि थामा और एक दीवाने की दीवानियत के बीच की टक्कर में कौन किस पर भारी पड़ रहा है।

जैसा कि हमने बताया कि थामा रिव्यू बाहर आ चुका है । ठीक वैसे ही एक दीवाने की दीवानियत का रिव्यू भी बाहर आ चुका है। दोनों की फिल्म के रिव्यू काफी अच्छे आए हैं जिससे यह जंग और रोचक होती जा रही है। हर्षवर्धन राणे की दीवानगी अब युवाओं के सर पर चढ़कर बोल रही है। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ रही है वैसे-वैसे तेजी पकड़ती जा रही है। फिलहाल तो लग रहा है कि थामा पहले दिन 20 करोड़ और एक दीवाने की दीवानियत 12 से 15 करोड़ की कमाई करेगी, लेकिन दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर होने वाली है।

और पढ़ें: परिणीति चोपड़ा राघव चढ्ढा की दीवाली खुशियों से सराबोर

कैसा है थामा और एक दीवाने की दिवानियत का रिव्यू

थामा फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि यह फिल्म अपनी कहानी के साथ एक नयापन लेकर आती है। इस फिल्म को हॉरर कॉमेडी की बजाय हॉरर रोमांस कॉमेडी कहना ज्यादा सही रहेगा। थामा को जिस तरह से स्त्री यूनिवर्स या कहा जाए MHCU से जोड़ा गया है वह भी काबिले तारीफ है। फिल्म के गाने जुबान पर चढ़ते हैं और देखने में भी अच्छे लगते हैं। VFX भी विश्वसनीय लगते हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ा धमाका था एक बड़े स्टार का कैमियो जो एक बड़े एक्शन सेट के साथ आता है।

अगर बात की जाए हर्षवर्धन और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की, तो इस फिल्म ने भी अपनी कहानी के साथ भरपूर इंसाफ किया है। इसकी कहानी और प्रेजेंटेशन पूरी तरह से युवाओं को देखते हुए तैयार की गई है। इस फिल्म में मोहब्बत का पागलपन और जुनून दिखाई देता है। फिल्म के गाने भी आपको इश्क की शिद्दत महसूस करवाते हैं। एक्टिंग की बात की जाए तो हर्षवर्धन ने सनम तेरी कसम वाला जादू जैसे एक बार फिर से चला दिया हो। फिलहाल तो थामा, एक दीवाने की दीवानियत से आगे चल रही है ,लेकिन थामा कब तक एक दीवाने की दीवानियत से आगे रह पाएगी, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *