Thamma Clash with Ek Deewane ki Deewaniyat: दिवाली क्लैश के लिए तैयार है आयुष्मान की थामा, हर्षवर्धन की एक दीवाने की दीवानियत दे रही है कड़ी टक्कर

Thamma Clash with Ek Deewane ki Deewaniyat

Thamma Clash with Ek Deewane ki Deewaniyat: दिवाली का त्यौहार आ चुका है और बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने के लिए तैयार है। जी हां दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने जा रही है। इनमें से पहली फिल्म है आयुष्मान खुराना की थामा, थामा फिल्म के जरिए स्त्री यूनिवर्स में आयुष्मान खुराना वैंपायर के रूप में एंट्री करने जा रहे हैं और उनके साथ में रश्मिका मंदांना ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी रहेंगे। थामा फिल्म स्त्री यूनिवर्स का ही एक हिस्सा है और इसमें कुछ कैमियो भी हो सकते हैं जिसमें भेड़िया के रूप में वरुण धवन और स्त्री के रूप में श्रद्धा कपूर फिल्म में दिख सकती हैं।

Thamma Clash with Ek Deewane ki Deewaniyat
Thamma Clash with Ek Deewane ki Deewaniyat

पहले थामा दिवाली की सिंगल रिलीज फिल्म होने वाली थी लेकिन उसके बाद हाल ही में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत को भी दिवाली के दिन रिलीज करने का फैसला किया गया। देखते ही देखते इस फिल्म ने अपनी फैन फॉलोइंग खड़ी कर ली है और अब दिवाली के मौके पर यह फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है।

थामा में आइटम डांस और एक दीवाने की दीवानियत में इश्क़ वाला तड़का

थामा फिल्म के मेकर्स कोई भी कमी छोड़ना नहीं चाहते हैं।स्त्री 2 की धमाकेदार सफलता में उसके आइटम सॉन्ग आज की रात का बहुत बड़ा हाथ था। जिसे देखते हुए थामा फिल्म में तीन-तीन आइटम सोंग्स फिल्ममाए गए हैं। हॉरर कॉमेडी थामा के साथ मलाइका अरोड़ा poison baby और नोरा फतेही दिलबर गाने से पर्दे पर आग लगाएंगी।

वही एक दीवाने की दीवानियत के जुनून और इश्क ने युवाओं के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। इस फिल्म के प्रमोशन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टारगेट किया जा रहा है और सनम तेरी कसम की सफलता को भुनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग भी बहुत ही ज्यादा इश्क और जुनून से भरे हुए हैं।

और पढ़ें: The Taj Story Movie Release: क्या परेश रावल खोलेंगे ताजमहल के अंदर छुपा हुआ राज?

क्या कहता है एडवांस बुकिंग का रुझान

बात की जाए एडवांस बुकिंग की तो एडवांस बुकिंग के मैदान पर अभी थामा आगे चल रही है और एक दीवाने की दीवानियत पीछे खड़ी है।लेकिन छोटी फिल्म होने के बावजूद एक दीवाने की दीवानियां थामा को लगातार कड़ी टक्कर दे रही है। इस फिल्म का बुक माय शो में इंटरेस्ट धीरे धीरे बढ़ते हुए थामा के आगे निकल गया है।जिस वजह से दोनों के मेकर्स स्क्रीन काउंट के लिए लड़ रहे हैं।

अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि दोनों में से इस रेस को कौन जीत पाता है, थामा जो एक पारिवारिक फिल्म लग रही है, फैमिली ऑडियंस की पहली पसंद बनेगी, वही एक दीवाने की दीवानियत युवाओं का सहारा लेकर सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *