Thama Teaser With War 2: थामा का टीजर आएगा वार 2 के साथ, दिवाली होगी इस बार भूतिया

Thama Teaser With War 2

Thama Teaser With War 2: मैड्डॉक फिल्म्स के अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि आयुष्मान खुराना अभिनीत फ़िल्म थामा का ट्रेलर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वार टू मूवी के साथ थिएटर में रिलीज किया जाएगा। जी हां ,दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने आयुष्मान खुराना (ayushman khurana in thama) इस फिल्म के जरिए एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।

Thama Teaser With War 2
Thama Teaser With War 2

आयुष्मान खुराना की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी चल नहीं पाई हैं ,इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आयुष्मान खुराना इस फिल्म के जरिए सफलता का स्वाद चख पाएंगे । बताया जा रहा है कि इस फिल्म की दिवाली रिलीज को लेकर बड़ा असमंजस था क्योंकि जब फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था उस वक्त फ़िल्म को दिवाली में रिलीज करने की ही घोषणा हुई थी। लेकिन बाद में फिल्म के प्रोडक्शंस में कुछ दिक्कतें आई जिससे लगा कि इसकी रिलीज टल जाएगी ।लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने यह तय किया है कि वह फिल्म का ट्रेलर वार 2 (war 2 release) के साथ थिएटर में रिलीज करेंगे, जिससे जनता को एक स्ट्रांग मैसेज जाएगा कि हां फिल्म दिवाली में ही रिलीज होने जा रही है।

क्या है थामा और क्या है स्त्री यूनिवर्स से इसका कनेक्शन (thama and stree universe connection)

थामा फिल्म का निर्देशन आदित्य कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले मैड्डॉक फिल्म्स (maddock films) के लिए मुंजेया फिल्म का निर्देशन किया हुआ है। जैसा कि फैंस अनुमान लगा रहे थे कि यह एक हॉरर कॉमेडी होगी तो इस बारे में आदित्य ने साफ किया कि यह हॉरर कॉमेडी की जगह हॉरर रोमांटिक फिल्म होगी। फ़िल्म में आयुष्मान के साथ रश्मिका (ayushman khurana rashmika mandhana) नजर आएंगी। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए स्त्री यूनिवर्स में वैंपायर यानी नर पिशाच की एंट्री होगी। पहले इस फिल्म का नाम वैंपायर ऑफ विजयनगर रखा गया था जिसे बाद में थामा कर दिया गया है।

और पढ़ें: Saina Nehwal Divorce: 10 की डेटिंग 7 की साल की शादी और अब डायवोर्स!

क्या होगी थामा मूवी की कहानी (thama movie story)

फिल्म के बारे में बात की जाए तो कुछ-कुछ ऐसा कहा जा सकता है कि यह फिल्म ट्विलाइट या वैंपायर डायरीज जैसी होगी हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिर भी इतना अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म हॉरर म्यूजिकल रहेगी और कुछ कुछ राज फिल्म की झलक भी देगी। मेकर्स की कोशिश यह भी रहेगी कि इस फिल्म के जरिए स्त्री यूनिवर्स को आगे बढ़ाया जाए तो इसमें किसी के कर्मियों की भी पूरी उम्मीद है।

सूत्रों की माने तो वरुण धवन या श्रद्धा कपूर में से किसी एक का कैमियो इस फिल्म में हो सकता है। अब दिवाली में यह फिल्म कितना धमाल मचाएगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन वार 2 के साथ इसका ट्रेलर लॉन्च करना एक बहुत अच्छा निर्णय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *