Site icon SHABD SANCHI

Thama Teaser Release: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना कि यह मूवी बनेगी साल 2025 की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी

Thama Teaser Release

Thama Teaser Release

Thama Teaser Release: स्त्री, भेड़िया, मुंझ्या (stree universe) जैसी फिल्मों के बाद अब maddock films लेकर आ रहा है अपनी अलग पेशकश। जी हां, हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अब एक और नया चैप्टर जुड़ने वाला है और इसका नाम है Thama, हाल ही में रिलीज (thama teaser release) हुए इसके टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस मूवी में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना की जोड़ी( ayushman khurana rashmika mandanna) एक साथ पहली बार परदे पर आ रहे है। इस कहानी में रोमांस ही नहीं बल्कि खून, डर और रहस्य का तालमेल देखने को मिलेगा। मतलब यह हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे यादगार और इमोशनल कहानी साबित होने वाली।

Thama Teaser Release

हॉरर के साथ प्रेम कहानी का जोरदार तड़का

जी हां, अब तक की हॉरर कॉमेडी मूवी में रोमांस की कमी बताई जा रही थी। स्त्री हो ,भेड़िया हो या मुंझ्या (munjya) जैसी हिट फिल्म सभी में रोमांस की कमी दर्शकों को काफी खली। ऐसे में इस बार maddock horror romantic films ने आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंधाना को प्रेम कहानी के साथ हॉरर स्टोरी में अभिनय करने का मौका दिया है। इस मूवी में भरपूर मात्रा में सस्पेंस, खून और डर दिखाया जा रहा है इसलिए तो मूवी का टीजर रिलीज होते ही दर्शक काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।

बात करें इस मूवी के टीज़र की तो मूवी का टीजर काफी रोमांटिक अंदाज में पेश किया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका के बीच मोहब्बत के पल दिखाए गए हैं। टीज़र के दौरान आयुष्मान खुराना, रश्मिका से पूछते हैं कि ‘क्या तुम 100 साल मेरे बिना रह सकती हो’? जिसमें रश्मिका जवाब देती है ‘एक पल भी नहीं।’

और पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल एंट्री

टीज़र में ये रोमांस आगे चलकर डर और खून के सफर में बदल जाता है। टीजर में अचानक से रश्मिका का चेहरा चोट और खौफनाक जख्मो से भर जाता है जिसे देखकर निश्चित ही दर्शकों के मन में कहानी जानने की उत्सुकता पैदा हो जाती है। टीज़र के आखिरी हिस्से में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री (nawazuddin siddiqui)दिखाई देती है। वह एक देसी पिशाच के किरदार में दिखाई देते हैं जो रहस्यमयी हंसी हंसता है।

क्या है Thama की कहानी

कहा जा रहा है की फिल्म की कहानी (Thama movie story)एक इतिहासकार पर केंद्रित है। इतिहासकार का किरदार आयुष्मान निभा रहे हैं जो भारतीय लोक कथाओं और पिशाचवाद की जड़ों की खोज कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें कुछ ऐसा मिलता है जो उन्हें रहस्यमई प्रेम कहानी में फंसाने लगता है जिसका अंजाम खूनी और डरावना होता है। हालांकि असली कहानी क्या होगी यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

बात करें इस फिल्म के रिलीज की तो यह फिल्म दिवाली 2025 (Thama movie release date) के मौके पर रिलीज की जाने वाली है। साथ ही खबरों की माने तो इस मूवी में मलाई लका अरोड़ा का स्पेशल डांस नंबर भी प्रेजेंट किया जा रहा है।

Exit mobile version