Thalapathy Vijay New Film: अभिनेता थलापति विजय अपनी फिल्म GOAT के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए हैं, फिल्म को रिलीज हुए काफी दिन हो चुका है, लेकिन अब तक इस फिल्म ने धमाल मचाया हुआ है। इसी बीच थलापति विजय की नई फिल्म भी अनाउंस हो गई है। थलापति विजय की नई फिल्म का नाम “थलापति 69” है, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है।
थलापति 69 का फर्स्ट लुक पोस्टर
थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म “थलापति 69 ” का फर्स्ट लुक पोस्टर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया है, पोस्टर में आप देख सकते हैं कि एक हाथ में मसान जलती नजर आ रही है। फिल्म का पोस्टर देख विजय की फैंस उत्साहित हो उठे हैं। विजय के फैंस को बता दें कि अभिनेता की ये आखिरी फिल्म होगी, क्योंकि इसके बाद विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगे और अपना पूरा ध्यान राजनीति से लगाएंगे।
कब रिलीज होगी विजय की ये फिल्म
थलापति विजय के साथ ही उनके फैंस के लिए भी ये फिल्म बेहद खास होने वाली है, क्योंकि ये अभिनेता की आखिरी फिल्म है। बता दें कि थलापती विजय की इस फिल्म का निर्देशन एच विनोथ करेंगे, जबकि इसका निर्माण केवीएन प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। वहीं विजय की ये फिल्म 25 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
फिल्म के लिए चार्ज की है मोटी रकम
थलापति विजय की आखिरी फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए विजय ने बहुत ही मोटी रकम मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय अपनी इस फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।