Thalapathy Vijay Leo Collection Till Now Worldwide: थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की मूवी ‘लियो’ ने सात दिनों में ही 500 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया फिल्म ने सातवें दिन 12 करोड़ कमाए। भारत में 262 करोड़ कलेक्ट किये।
19 अक्टूबर को रिलीज हुई थलापति विजय की मूवी ‘लियो ‘ ने सातवें दिन 12 करोड़ से ज्यादा कमाई की.इसके साथ ही इसकी कमाई भारत में 262 करोड़ हो गयी.एक सप्ताह में ही इसके सातवें दिन इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है। इसके साथ ही लियो साल की दूसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन गयी है.
जिस रफ़्तार से फिल्म कमाई कर रही उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में यह फिल्म रजनीकांत की ‘जेलर’ को पीछे छोड़ सकती है. लियो ने पहले ही दिन भारत में 64 करोड़ की ओपनिंग की ,दूसरें दिन का कलेक्शन 34.26 करोड़ रहा. दशहरे की छुट्टी में भी इसने अच्छी कमाई की। लेकिन सातवें दिन इसमें गिरावट आयी और फिल्म का कलेक्शन 12 करोड़ के आसपास रहा.
Thalapathy Vijay Leo Collection
- First day – 64.80 करोड़
- Second day – 35.25 करोड़
- Third day – 39.80 करोड़
- Fourth day – 41.50 करोड़
- Fifth day – 35.70 करोड़
- Sixth day – 32.70 करोड़
- Seventh day – 12.50 करोड़
- Total – 262.30 करोड़
वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई पर गिरावट आयी जिसका अंदाजा भी मेकर्स को नहीं था ,लेकिन उम्मीद का क्या दर्शक जो भी देगें उससे संतुष्ट तो होना ही पड़ेगा ना. होसकता है आठवें दिन फिल्म की कमाई 11 करोड़ हो. यदि यही कमाई रही तो शुक्रवार,शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है.’लियो’ लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है.l LCU में अब तक ‘कैथी’ और ‘विक्रम’ जैसी फिल्में भी बन चुकी हैं ‘लियो’ के बाद ‘केथीन 2’और ‘विक्रम 2’ भी बनने वाली है।