Site icon SHABD SANCHI

Thalapathy Vijay Iftar Controversy : इफ्तार पार्टी पर बुरे फंसे Thalapathy Vijay, एक्टर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट

Thalapathy Vijay Iftar Controversy : तमिल स्टार से नेता बने विजय थलपति के खिलाफ चेन्नई में शिकायत दर्ज की गई है। उन पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विजय थलपति के खिलाफ शिकायत के बाद तमिलनाडु सुन्नत जमात के सैयद कौस ने भी मीडिया से बात की और अभिनेता पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तमिलनाडु सुन्नत जमात ने खुद विजय थलपति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अभिनेता के हाल ही में इफ्तारी में शामिल होने पर आपत्ति जताई। साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने इस दौरान मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

विजय थलपति के खिलाफ शिकायत।

लेकिन अब उनके इस कदम के कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु सुन्नत जमात के कोषाध्यक्ष सैयद कौस ने कहा कि विजय थलपति ने इफ्तार कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय का अपमान किया है। शराबी और बदमाश, जिनका रोजा और इफ्तार से कोई लेना-देना नहीं है, ऐसा करके समुदाय का अपमान करते हैं। यह अभिनेता का ठेस पहुंचाने का तरीका है।

समुदाय क्यों नाराज था? Thalapathy Vijay Iftar Controversy

इस दौरान सुन्नत जमात ने पिछली बुरी घटनाओं के उदाहरण भी दिए। उन्होंने बताया कि कैसे इफ्तार में भी पूरा ध्यान नहीं दिया गया। पहले की घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया कि विजय थलपति का पहला राजनीतिक सम्मेलन विक्रवंडी में था और वहां लोग प्यासे थे। उन्होंने मांग की कि ऐसी चीजें दोबारा न हों, इसके लिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है। आपको बता दें कि विजय थलपति धर्म से ईसाई हैं और उनकी मां हिंदू हैं।

विजय थलपति की आखिरी फिल्म। Thalapathy Vijay Iftar Controversy

विजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार वेंकट प्रभु की 2024 में आने वाली फिल्म द गोट में नजर आए थे। वे अब एच विनोथ की जन नायकन की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी हैं। विजय ने पिछले साल अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की घोषणा की थी।

Read Also : OPPO F29 Launch: Military grade body और दमदार Battery के साथ होगा लॉन्च Oppo का यह शानदार फ़ोन! जानिए Price और Features?

Exit mobile version