Thailand vs Zimbabwe Women’s T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2026 का छठा मुकाबला काठमांडू के मूलपानी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इस अहम मैच में जिम्बाब्वे की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। थाईलैंड की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है, जबकि जिम्बाब्वे अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरी है।
टॉस का फैसला और पिच की स्थिति
जिम्बाब्वे की कप्तान चिपो मुगेरी-तिरिपानो ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। सुबह के समय मूलपानी की पिच पर हल्की नमी होने की संभावना रहती है, जिसका फायदा जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में उठाना चाहेंगे। वहीं, थाईलैंड की कोशिश होगी कि वे एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर अपनी स्पिन गेंदबाजी की ताकत का इस्तेमाल करें।
थाईलैंड का शानदार आगाज
थाईलैंड महिला टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद प्रभावशाली तरीके से की है। उन्होंने अपने पहले मैच में मेजबान नेपाल को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी थी। उस मैच में नत्ताकन चंतम ने शानदार 57 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा, युवा गेंदबाज तिपाचा पुथावोंग ने 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। टीम आज भी उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
जिम्बाब्वे के लिए वापसी की चुनौती
दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टीम दबाव में है। अपने पिछले मुकाबले में उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ 22 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टूर्नामेंट की रेस में बने रहने के लिए उनके लिए Thailand vs Zimbabwe Women’s T20 मुकाबला जीतना अनिवार्य है। टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में लड़खड़ा गई थी, जिसे आज सुधारने की जरूरत होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI (Playing XI)
मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में संतुलित खिलाड़ियों को जगह दी है। थाईलैंड अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर है, जबकि जिम्बाब्वे ने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत करने का प्रयास किया है।
थाईलैंड की टीम: अफीसारा सुवांचनराथी, नत्ताकन चंतम, नन्नापत कोंचरोएन्काई (विकेटकीपर), नरुएमोल चायवई (कप्तान), चानिदा सुथिरुआंग, सुलेपोर्न लाओमी, ओनिचा कामचोमफू, तिपाचा पुथावोंग, फन्निता माया, सुनिदा चतुरोंग रत्ना, सुवनन खियाओतो।
जिम्बाब्वे की टीम: केलिस एनधलोवु, बिलव्ड बीजा, मोडेस्टर मुपाचिक्वा, चिपो मुगेरी-तिरिपानो (कप्तान), जोसेफिन न्कोमो, चिएद्जा धुरु (विकेटकीपर), क्रिस्टाबेल चैटोंज़वा, ऑडी मजविशाया, लिंडोकुहले माभेरो, न्याशा ग्वांज़ुरा, एडेल ज़िमूनु।
क्वालीफायर में सेमीफाइनल की रेस
ICC महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2026 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। थाईलैंड और जिम्बाब्वे के बीच का यह मुकाबला अंक तालिका के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। यदि थाईलैंड आज जीत दर्ज करती है, तो सेमीफाइनल की ओर उनकी राह काफी आसान हो जाएगी। वहीं, जिम्बाब्वे की हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ा कर सकती है।
प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
भारतीय दर्शकों के लिए इस मैच का सीधा प्रसारण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। क्रिकेट प्रशंसक FanCode ऐप और वेबसाइट के माध्यम से Thailand vs Zimbabwe Women’s T20 मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। नेपाल के स्थानीय दर्शक Kantipur Max और ICC.tv पर मैच देख सकते हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
