Thailand PM Suspend : नागरिकों पर कर रहीं थी टिप्पड़ी, उधर हो रहा थी कॉल लीक, प्रधानमंत्री शिनवात्रा सस्पेंड 

Thailand PM Suspend : थाईलैंड की राजनीति में हड़कंप तब मच गया जब थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनवात्रा का फोन लीक हो गया। थाईलैंड की एक संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री शिनवात्रा को उनके प्रधानमंत्री के पद से निलंबित कर दिया है। कोर्ट में उनपर यह आरोप सिद्ध हुआ है कि उन्होंने टेलीफोन कॉल के दौरान अपने देश के नागरिकों के खिलाफ अनुचित टिप्पणियां कीं हैं। कानूनी प्रक्रिया के पूरा होने तक शिनवात्रा देश के प्रधानमंत्री पद पर नहीं रहेंगी। यह निर्णय अदलात ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया। शिनवात्रा ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन मामला कोर्ट पहुंच गया। अदालत ने इसे नैतिकता के खिलाफ माना है।

थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिवनोत्रा निलंबित | Thailand PM Suspend

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, थाईलैंड की अदालत ने वहाँ की प्रधानमंत्री शिनवात्रा द्वारा फोन लीक के दौरान नागरिकों के लिए टिप्पणियां करने को अनुचित माना है। अदालत ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने अपने ही देशवासियों के प्रति टिप्पणी की, वह नियमों के खिलाफ है। इसलिए अदालत ने पीएम शिनवात्रा को उनके प्रमुख पद से 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। 

फ़ोन लीक के दौरान नागरिकों पर की टिप्पड़ी 

थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनवात्रा के लिए अगले 15 दिन कठिन हो सकते हैं। उन्होंने फोन लीक के दौरान अपने ही देश के नागरिकों के खिलाफ विवादित टिप्पड़ी की है। इस संबंध में अदालत ने जांच एजेंसी को निर्देश दिया है कि वे शिनवात्रा के संबंध में पूरी जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस रिपोर्ट के आधार पर ही शिनवात्रा के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जाँच रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि शिनवात्रा को प्रधानमंत्री पद पर वापस नियुक्त किया जाएगा या उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

शिनवात्रा के पिता के भी खिलाफ चलेगा मुकदमा 

जानकारी के मुताबिक, शिनवात्रा ही नहीं उनके पिता के खिलाफ भी कानूनी मुकदमा चल सकता है। शिनवात्रा के पिता भी थाईलैंड के शीर्ष पद पर रह चुके हैं। उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। शिनवात्रा के पिता पर आरोप है कि उन्होंने 2016 में राजशाही का दुरुपयोग कर जनता को दबाने का प्रयास किया था।

फोन कॉल पर शिनवात्रा ने क्या कहा? | Thailand PM Shivnotra

सीएनएन के मुताबिक, शिनवात्रा ने अपने शत्रु देश कंबोडिया के सीनेट प्रमुख हुन सेन को फोन किया था। इस बातचीत में उन्होंने हुन सेन को ‘अंकल’ कहकर सम्बोधित किया। फोन कॉल में उन्होंने कहा, “सीमा पर तैनात एक जनरल, जो अब कंबोडिया के खिलाफ खड़ा है, वह उनका दुश्मन है। इस कारण सीमा विवाद ज्यादा बढ़ रहा है। थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा को लेकर तनाव बढ़ गया है।”

यह भी पढ़े : Love Jihad Rape : गोमांस, ‘रोहित’ बनकर साहिल ने कर रहा था बलात्कार, मौलवी ने खिला रहा था गोमांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *