वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए 4 अगस्त 2025 को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले सुपरचार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। (Tesla India Supercharging Station) यह कदम टेस्ला के 15 जुलाई 2025 को मुंबई में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर और मॉडल Y लॉन्च के बाद भारत में विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण है।
वन BKC में स्थापित इस चार्जिंग स्टेशन में चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (DC चार्जिंग) और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (AC चार्जिंग) शामिल हैं। सुपरचार्जर 250 किलोवाट की अधिकतम चार्जिंग स्पीड प्रदान करते हैं, जिसकी कीमत 24 रुपये प्रति किलोवाट घंटा है, और यह मॉडल Y को मात्र 15 मिनट में 267 किलोमीटर की रेंज दे सकते हैं।
डेस्टिनेशन चार्जर 11 किलोवाट की गति से 14 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर पर चार्जिंग प्रदान करते हैं, जो लंबे समय तक रुकने, जैसे शॉपिंग या डाइनिंग के लिए उपयुक्त हैं। टेस्ला ने घोषणा की है कि वह सितंबर तिमाही तक लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में तीन और चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। कंपनी भारत में 8 सुपरचार्जिंग साइट्स की योजना बना रही है, जिसमें दिल्ली-NCR के लिए एयरोसिटी, साकेत, नोएडा और गुरुग्राम शामिल हैं।
Tesla India Expansion: टेस्ला के मॉडल Y की कीमत 59.89 लाख रुपये (RWD) और 67.89 लाख रुपये (लॉन्ग रेंज RWD) से शुरू होती है, जो शंघाई से आयात किए जा रहे हैं। कंपनी नए ग्राहकों को मुफ्त वॉल कनेक्टर भी प्रदान कर रही है, जिसे उनके घरों में स्थापित किया जाएगा।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस लॉन्च को भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए परिवर्तनकारी बताया और उम्मीद जताई कि टेस्ला भविष्य में भारत में R&D और मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू करेगी। टेस्ला का यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और प्रीमियम EV सेगमेंट में क्रांति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।