Tesla India Entry | Tesla India | Tesla Cars Price In India | Elon Musk | Tesla Manufacturing India | भारत में टेस्ला कार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया खबर आई है. बहुत जल्द टेस्ला कार्स की भारत में एंट्री होने वाली है और मजे की बात ये है कि आपको टेस्ला कार खरीदने के लिए दोगुनी कीमत नहीं देनी पड़ेगी। नहीं, भारत में टेस्ला का प्लांट तैयार नहीं हुआ है बल्कि ये गाड़ियां सीधा अमेरिका या फिर जर्मनी से इंडिया इम्पोर्ट की जाएंगी जिनपर उतनी इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी जितनी अबतक विदेशों से इम्पोर्ट की जाने वाली लग्जरी गाड़ियों पर लगती थी.
आतिशी का BJP पर महापुरुषों की तस्वीरें हटाने का आरोप, भाजपा का पलटवार- झूठ बोल रही!
टेस्ला, भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट डालने से पहले, डाइरेक्ट 2 कस्टमर, बिज़नेस करेगा, यानी अमेरिका के प्लांट में इंडिया के लिए स्पेशली कार बनाई जाएंगी जिन्हे यहां इम्पोर्ट कर टेस्ला के शो रूम में बेचा जाएगा। हो सकता है कि ये गाड़ियां जर्मनी के टेस्ला प्लांट से बनकर इंडिया भेजी जाएं। दिल्ली और मुंबई में टेस्ला के शो रूम बन रहे हैं, दिल्ली के ऐरोसिटी में एक टेस्ला शो रूम होगा और दूसरा मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में.