Site icon SHABD SANCHI

Tesla Coming in India: कब भारत आएगी टेस्ला, क्या है मस्क-पीएम मोदी की प्लानिंग

Tesla Coming in India by Year End

Tesla Coming in India by Year End

Tesla Coming in India by Year End: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क(elon musk) इस साल भारत में आने की योजना पर अमल करने वाले हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी एक विस्तारित बातचीत हुई जहां उन्होंने यह घोषणा की कि वह जल्द ही भारतीय बाजारों में प्रवेश करेंगे। टेस्ला( tesla) और स्पेसएक्स के भारतीय बाजारों में प्रवेश के पश्चात भारत में तकनीकी और निवेश के नए अध्याय की शुरुआत होगी।

Tesla Coming in India by Year End

भारत में होगी टेस्ला की धमाकेदार एंट्री

जी हां, काफी लंबे समय से टेस्ला के भारत आगमन पर विचार चल रहा था। हालांकि टेस्ला ने भारत में निवेश काफी पहले से ही प्रारंभ कर दिया था परंतु भारतीय बाजारों में एंट्री अभी तक संभव नहीं हो पाई थी और इसको लेकर ही हाल ही में एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए ट्विटर पर घोषणा की कि वह इस साल के अंत तक भारत के बाजारों में एंटर हो जाएंगे। एलन मस्क की भारत एंट्री भारत के लिए एक नई शुरुआत सिद्ध होगी जहां भारत की अर्थव्यवस्था को गति तो मिलेगी ही साथ ही विदेशी निवेशक भी आकर्षित होंगे।

बता दें इस साल के अंत तक टेस्ला की EV कारें (tesla EV cars)भारत के बाजारों में दौड़ने लगेगी इसके लिए भी तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का काम भी शुरू कर देगी और भारत में ही इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल तैयार किए जाएंगे। वही टेस्ला की इंपोर्टेड कारें भी जल्द ही भारत के बाजारों में लॉन्च की जाएगी। फिलहाल दिल्ली और मुंबई (tesla showroom) में शोरूम खोलने की तैयारी चल रही है और भारत के लिए भी सस्ते कारें बनाने पर विचार किया जा रहा है।

और पढ़ें: Tesla Plant India: PM Modi और Elon Musk की फ़ोन पर क्या बात हुई?

स्टारलिंक प्रोजेक्ट भी होगा जल्द लांच

बात करें टेस्ला के स्टारलिंक प्रोजेक्ट(starlink) की तो जल्दी ही टेस्ला एयरटेल के साथ मिलकर भारत में इंटरनेट सेवा प्रोजेक्ट भी शुरू करने वाली है। कहा जा रहा है की टेस्ला के इस प्रोजेक्ट में जिओ (jio with starlink)भी समर्थन देगा और ऐसे में भारत के दूर दराज के इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंचाई जा सकेगी। टेस्ला की इस एंट्री से जहां एक ओर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मच जाएगी वही इंटरनेट के मार्केट में भी कंपटीशन और ज्यादा तगड़ा हो जाएगा। परंतु इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल और बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी में क्रांति जरूर आ जाएगी।

कुल मिलाकर एलन मस्क की भारत यात्रा न केवल उनकी नई कंपनियों का भारत में गृह प्रवेश होगा बल्कि भारत के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी, क्लीन एनर्जी, डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी एक नई क्रांति साबित होगी और आने वाले समय में एलन मस्क और भारत की यह साझेदारी वैश्विक स्तर पर काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।

Exit mobile version