Site icon SHABD SANCHI

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की हुई पहचान

pahalgam terror attack

pahalgam terror attack

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. हमले में चार आतंकियों के बारे में जानकारी मिली है. जिसमें दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हो गई है। जबकि दो पाकिस्तानी आतंकियों का शामिल होना बताया जा रहा है.

पहलगाम हमले पूरा देश क्रोध और शोक में डूबा है. सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं. इस बीच, खबर सामने आई है कि इस हमले में 4 आतंकी शामिल थे. इसमें से दो स्थानीय आतंकी और दो पाकिस्तान से थे। चारों आतंकियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने तीन के स्केच भी जारी कर दिए हैं.

बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह से सेना, एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

पश्तून भाषा बोल रहे थे आतंकवादी

सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है. हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग करते रहे. हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी हैं. दो स्थानीय आतंकियों के नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए गए हैं.

लश्कर और जैश से जुड़े हैं स्थानीय आतंकी

सूत्रों के अनुसार, आदिल ठाकुर का नाम लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा होना पाया गया है। आदिल जम्मू-कश्मीर के गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला है. जबकि आशिफ शेख का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है और वो मोंघामा, मीर मोहल्ला का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था और पूरे हमले को रिकॉर्ड किया.

सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर दोनों स्थानीय आतंकी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी इस मामले में बयान दर्ज किए हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम मौके से बुलेट सबूतों के सैंपल इकट्ठा कर रही है. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लश्कर मॉड्यूल के दोनों आतंकी आदिल और आशिफ पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर थे। जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि हमले की योजना कहां और कैसे बनाई गई. सुरक्षा एजेंसियों ने जिन तीन संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, उनमें से सुलेमान शाह, अबू तल्हा और आसिफ फ़ूजी का नाम शामिल है.

Exit mobile version