List of 14 active terrorist: घाटी में सक्रिय 14 आतंकियों की सूची जारी, सुरक्षा एजेंसियों ने तेज किया सर्च ऑपरेशन

List of 14 active terrorist: घाटी में सक्रिय 14 आतंकियों की सूची जारी, सुरक्षा एजेंसियों ने तेज किया सर्च ऑपरेशनजहां पूरा देश कश्मीरी युवाओं की बहादुरी और साहस पर गर्व कर रहा है, वहीं घाटी में कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो अब भी आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ऐसे लोगों की एक लिस्ट तैयार की है, जो 20 से 40 साल की उम्र के बीच के हैं और आतंकियों की मदद कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसी ने घाटी में सक्रिय 14 आतंकवादियों की पहचान की है। यह सभी आतंकवादी पाकिस्तान समर्थित संगठनों – हिज्बुल मुजाहिद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद – से जुड़े हुए हैं। इनका मकसद स्थानीय समर्थन जुटाना और विदेशी आतंकियों को मदद पहुंचाना है।

जिन नामों को लिस्ट में शामिल किया गया है, उनमें आदिल रहमान देंतू (21 वर्ष), आसिफ अहमद शेख (28 वर्ष), अहसान अहमद शेख (23 वर्ष), हारिस नजीर (20 वर्ष), आमिर नजीर वानी (20 वर्ष), यावर अहमद भट, आसिफ अहमद खांडे (24 वर्ष), नसीर अहमद वानी (21 वर्ष), शाहिद अहमद कुटे (27 वर्ष), आमिर अहमद डार, अदनान सफी डार, जुबैर अहमद वानी (39 वर्ष), हारून राशिद गनई (32 वर्ष) और जाकिर अहमद गनी (29 वर्ष) प्रमुख हैं।

इनमें से आसिफ अहमद खांडे शोपियां जिले में सक्रिय है और 2015 से हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ है। नसीर अहमद वानी 2019 से लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है। शाहिद अहमद कुटे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ से जुड़ा है और 2023 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उसकी भूमिका बताई गई है।

आमिर अहमद डार भी लश्कर से जुड़ा है और विदेशी आतंकियों को स्थानीय समर्थन देने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अदनान सफी डार लश्कर और टीआरएफ दोनों के लिए कार्यरत है और पाकिस्तान के आकाओं तथा आतंकियों के बीच संपर्क स्थापित करने का काम करता है।

जुबैर अहमद वानी उर्फ उबैदा उर्फ उस्मान, अनंतनाग जिले में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का मुख्य ऑपरेशनल कमांडर है। उसे ए-प्लस श्रेणी के सक्रिय आतंकी के रूप में चिन्हित किया गया है। जुबैर कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है।

हारून रशीद गनई, जो 2018 में पीओके जाकर ट्रेनिंग ले चुका है, भी अब दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय है। जाकिर अहमद गनी कुलगाम जिले का आतंकी है और सुरक्षाबलों पर हमलों तथा टारगेट किलिंग्स में संलिप्त रहा है।

पहल्गाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद, सुरक्षा एजेंसियां और कश्मीर पुलिस मिलकर घाटी में इन स्थानीय आतंकियों की तलाश में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि अनंतनाग और पहल्गाम जैसे इलाकों में आतंकियों की गतिविधियां तेज़ हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कैसे ये स्थानीय आतंकी पाकिस्तानी आतंकियों की मदद कर रहे हैं।

22 अप्रैल को पहल्गाम में हुए आतंकी हमले में शामिल पांच आतंकवादियों में से तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय थे। फिलहाल, उन दो स्थानीय आतंकवादियों की तलाश जारी है। सुरक्षाबलों ने घाटी में तलाशी अभियान तेज कर दिया है ताकि आतंकियों और उनके समर्थकों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *