मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को कनाडा में उनके नवनिर्मित कैफे ‘कैप्स कैफे’ (Kap’s Cafe) पर गोलीबारी के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की ओर से खुली धमकी (Kapil Sharma Threat) मिली है। पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कपिल को कनाडा छोड़ने और भारत में निवेश करने की बात कही, साथ ही उनकी कारोबारी गतिविधियों को ‘हिंदुत्व विचारधारा’ (Hindutva Ideology) से जोड़ा। इस घटना ने कनाडा में भारतीय मूल के लोगों में दहशत फैला दी है।
यह हादसा 9 जुलाई 2025 को कनाडा के सरे (Surrey, British Columbia) में हुआ, जब अज्ञात हमलावरों ने कपिल के कैफे पर नौ गोलियां चलाईं। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) से जुड़े हरजीत सिंह लड्डी (Harjeet Singh Laddi) ने ली, जो भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है।
लड्डी ने दावा किया कि यह हमला कपिल के शो में निहंग सिखों की वेशभूषा और व्यवहार पर की गई टिप्पणी के जवाब में था, जिसे उन्होंने सिख समुदाय के लिए अपमानजनक बताया।पन्नू ने अपने वीडियो में कहा, “कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपने खून से सने पैसे को हिंदुस्तान वापस ले जाओ।
कनाडा में हिंदुत्व विचारधारा को कारोबार की आड़ में जड़ें जमाने नहीं देंगे।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह गोलीबारी भारतीय एजेंसियों द्वारा प्रायोजित ‘फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन’ थी।
भारत सरकार ने 2019 में SFJ पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि यह संगठन पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा को बढ़ावा देता है।कपिल के कैफे पर हमले और धमकी ने कनाडा में भारतीय समुदाय के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
स्थानीय लोगों ने इसे ‘बेहद डरावना’ करार देते हुए सरे में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। कनाडाई और भारतीय खुफिया एजेंसियां इस हमले को पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) से प्रायोजित खालिस्तानी साजिश का हिस्सा मान रही हैं, जिसमें सरे में सक्रिय खालिस्तानी गुटों का अपराधी गिरोहों जैसे ब्रदर्स कीपर्स और पंजाबी माफिया (Punjabi Mafia) के साथ गठजोड़ बताया जा रहा है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर चिंता जताई और कनाडाई अधिकारियों से कपिल शर्मा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। जांच में सरे पुलिस और कनाडाई खुफिया एजेंसियां शामिल हैं, जो हमले के पीछे के मकसद और आतंकी संबंधों की तहकीकात कर रही हैं। कपिल शर्मा ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की और उनकी सुरक्षा की मांग की।यह घटना कनाडा-भारत संबंधों (India-Canada Relations) में तनाव का एक और अध्याय जोड़ती है, जो 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से पहले ही नाजुक दौर से गुजर रहे हैं।