Site icon SHABD SANCHI

Terror Attack in Baramulla: बारामूला में आतंकी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर।

Terror Attack in Baramulla : बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमे सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतारा। मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टप्पर में हुई। इससे पहले किश्तवाड़ में हुए आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। फिलहाल आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी है।

इलाके में ऑपरेशन जारी है। Terror Attack in Baramulla

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों की तलाशी टीम पर फायरिंग करने के बाद ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए। आतंकी और उसके समूह की पहचान की जा रही है। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।

किश्तवाड़ में दो जवान शहीद

पिछले शुक्रवार को किश्तवाड़ में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। किश्तवाड़ में जिस जगह पर हमला हुआ है, वहां से 20 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पीएम की जनसभा से चंद घंटे पहले हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। Terror Attack in Baramulla

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार रात जिले के अरागाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

तीर्थयात्रियों की बस को बनाया गया था निशाना

इसी महीने 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। यह हमला 9 जून की शाम करीब 6:15 बजे हुआ था। घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग की, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस पर हमला करने वाले आतंकवादी पहाड़ी इलाके में छिपे हुए थे।

बांदीपोरा में एक आतंकवादी मारा गया

इससे पहले सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया था। इस इलाके में दो आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया था।

Read Also : http://Maharashtra Politics : अजित पवार ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले विशेष समुदाय को बनाया जा रहा निशाना

Exit mobile version