Site icon SHABD SANCHI

Pakistan News : Pakistan में आतंकी हमला,अंधाधुंध फायरिंग, 40 लोगों की मौत, 25 घायल

Pakistan News : पाकिस्तान के लोअर कुर्रम में आतंकियों ने यात्रियों से भरी गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। अंधाधुंध फायरिंग में 40 लोगों की मौत हो गई है। 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसमें कई महिलाओं के साथ-साथ एक पुलिस अधिकारी भी हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। आतंकियों ने उचाट इलाके में घात लगाकर हमला किया। बताया जा रहा है कि 8 घायलों का मंडोरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले को लेकर पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद दुखद है। जान-माल के नुकसान को लेकर हम बेहद दुखी हैं। आतंकियों ने कायराना हरकत की है। हमारा वादा है कि सरकार इस हमले को अंजाम देने वालों को नहीं बख्शेगी।

चश्मदीदों ने बताई हमले की दर्दनाक कहानी

लोअर कुर्रम आतंकी हमले के कुछ चश्मदीद सामने आए हैं, जिन्होंने दिल दहला देने वाली कहानी बताई है। चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने घात लगाकर अंधाधुंध हमला किया। इससे वाहन में सवार लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही शवों का ढेर लग गया।

शिया मुसलमानों को बनाया गया निशाना | Pakistan News

बताया जा रहा है कि वाहन में सवार ज्यादातर लोग शिया मुसलमान थे। जिस कुर्रम जिले में यह हमला हुआ, वहां हाल के महीनों में बहुसंख्यक सुन्नी और अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों के बीच झड़प की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को लेकर कई वाहन खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया।

हमला करने वालों को सजा मिलेगी: जरदारी

कुररम आतंकी हमले पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, निर्दोष यात्रियों पर हमला करना बेहद कायराना और अमानवीय है। निर्दोष लोगों पर हमला करने वालों को सजा मिलेगी। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जरदारी ने घायलों को समय पर उपचार मुहैया कराने और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नागरिकों को निशाना बनाना कायराना है। Pakistan News

आपको बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी यात्री वाहनों पर हमले की कड़ी निंदा की है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि कुर्रम जिले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बेहद कायरतापूर्ण और क्रूर है। हमला करने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। कानून व्यवस्था स्थापित करना सरकार की पहली जिम्मेदारी है।

Read Also : http://Pakistan News : दोबारा गिरफ्तार हुए Pakistan के पूर्व PM Imran Khan, जाने क्या था मामला?

Exit mobile version