Site icon SHABD SANCHI

कश्मीर में 1 माह में दूसरा आतंकी हमला, एक जवान शहीद

jammu kashmir news

jammu kashmir news

Kashmir Terror Attack: एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में DGP स्वैन ने कहा कि पांच या छह के ग्रुप में आतंकी किसी भी समय घुसपैठ कर सकते हैं। हालांकि, हमारे सुरक्षाकर्मी दुश्मन की साजिश को नाकाम करने में पूरी तरह से तटस्थ हैं.

Kashmir Terror Attack: कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा क्षेत्र में सोमवार 3 जून की सुबह से आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। है। दोनों ओर से फायरिंग चल रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर घेर रखा है। 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना भी मिली है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की एक जॉइंट टीम द्वारा निहामा में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान वहां छिपे हुए आतंकियों ने टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।

मुठभेड़ में घिरे एक आतंकी की पहचान टॉप कमांडर रियाज डार के नाम से की गई है। उसके परिवार को मुठभेड़ वाली जगह पर लाया गया है, ताकि उनके कहने पर वह सरेंडर कर दे. इधर जम्मू-कश्मीर के DGP रश्मी रंजन स्वैन ने रविवार 2 जून को बताया था कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के उस पार लॉन्च पैड पर कम से कम 60 से 70 आतंकी सक्रिय हैं, जो घुसपैठ की योजना बना रहे हैं। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में DGP स्वैन ने कहा कि पांच या छह के ग्रुप में आतंकी किसी भी समय घुसपैठ कर सकते हैं। हालांकि, हमारे सुरक्षाकर्मी दुश्मन की साजिश को नाकाम करने में पूरी तरह से तटस्थ हैं.

कश्मीर में एक महीने के अंदर आतंकियों के साथ मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले पिछले माह 7 मई को कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों ढेर कर दिया था। इनमें एक आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार था, जिसके ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम था। वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में शामिल था। मारे गए दूसरे आतंकी की नाम फहीम अहमद के रुप में की गई थी.। वह ओवर ग्राउंड वर्कर था, जो कि छिपकर आतंकियों की मदद करता था। एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर में ब्लास्ट किया, जहां दोनों आतंकी छिपे थे। ब्लास्टिंग की वजह से घर में आग लग गई। मारे गए दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए थे।

Exit mobile version