Site icon SHABD SANCHI

Canada Hindu Temple Attack : कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों का बढ़ रहा आतंक, हिंदू मंदिर पर किया हमला,क्या बोले जस्टिन ट्रुडो ?

Canada Hindu Temple Attack : कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। खालिस्तानियों ने मंदिर परिसर में घुसकर वहां मौजूद लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। इस घटना के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में और तनाव आने की आशंका है। अब इस घटना के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं । जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा ऐसी हरकत स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

जस्टिन ट्रुडो बोले यह घटना स्वीकार नहीं की जाएगी। Canada Hindu Temple Attack

ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर पर हमले और वहां मौजूद लोगों की पिटाई पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा में हर व्यक्ति को अपनी आस्था का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। जस्टिन ट्रूडो ने आगे समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद दिया।

भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भारतीय दूतावास।

भारतीय दूतावास ने कहा कि हमने हिंदू सभा मंदिर, ब्रैम्पटन के साथ मिलकर आयोजित कांसुलर कैंप के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक घटना देखी है। दूतावास ने कहा कि स्थानीय सह-आयोजकों के पूर्ण सहयोग से हमारे वाणिज्य दूतावासों द्वारा आयोजित किए जा रहे नियमित कांसुलर कार्य में इस तरह की बाधा देखना काफी निराशाजनक है। दूतावास ने कहा कि हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित हैं। भारत विरोधी तत्वों के ऐसे प्रयासों के बावजूद, वाणिज्य दूतावास भारतीय और कनाडाई आवेदकों को 1000 से अधिक जीवन प्रमाण पत्र जारी करने में कामयाब रहा।

खालिस्तानी चरमपंथियों को खुली छूट- हिंदू सांसद Canada Hindu Temple Attack

कनाडा की संसद में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आचार्य ने कहा है कि कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक लाल रेखा पार कर दी है। मंदिर परिसर के हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला यह दर्शाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो गया है। सांसद चंद्र आचार्य ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत, खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है। वह दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे।

Exit mobile version