Attempt To Crush Naib Tehsildar With Tractor In Maihar: ताजा मामला मैहर जिले के रामनगर ब्लॉक के कुबरी गांव का है। यहां ट्रैक्टर से रेत का अवैध परिवहन हो रहा था। नायब तहसीलदार रोशन रावत ने जब वाहन को रोककर पूछताछ शुरू की, तो बौखलाए चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।
Attempt To Crush Naib Tehsildar With Tractor In Maihar: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर माफियाओं ने प्रशासनिक अधिकारी पर हमला करने की कोशिश की। ताजा मामला मैहर जिले के रामनगर ब्लॉक के कुबरी गांव का है। यहां ट्रैक्टर से रेत का अवैध परिवहन हो रहा था। नायब तहसीलदार रोशन रावत ने जब वाहन को रोककर पूछताछ शुरू की, तो बौखलाए चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।
गनीमत रही कि रोशन रावत ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने ले गई। इस मामले में अब जांच शुरू हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि मर्यादपुर चौकी क्षेत्र के कुबरी गांव में रेत की अवैध खदानें संचालित हो रही हैं, जहां से हर रोज ट्रकों और ट्रैक्टरों के जरिए रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जाता है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार झिन्ना सर्किल रोशन रावत को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देश दिए थे।
सूझबूझ से बची जान
रोशन रावत अपने सहयोगियों के साथ कुबरी गांव की ओर जा रहे थे, तभी सामने से एक ट्रैक्टर आता दिखा। उन्होंने ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ शुरू की। इसी दौरान चालक रविंद्र और नेपाली ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। तहसीलदार की सूझबूझ से न केवल उनकी जान बची, बल्कि वाहन को पकड़ने में भी कामयाबी मिली।
सड़क पर रेत गिराकर भागे माफिया
नायब तहसीलदार के साथ हुई इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, रेत माफिया भी सतर्क हो गए। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, माफियाओं के अन्य वाहन चालक सड़क पर रेत गिराकर वाहन समेत फरार हो गए। हालांकि, एक वाहन को पकड़ लिया गया है, जिसके खिलाफ अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।