Site icon SHABD SANCHI

एमपी में बंम की दहशत, स्कूलो के बाद कामायनी एक्सप्रेस में बंम की सूचना, बीना स्टेशन में उतारे गए यात्री

बीना। बनारस से मुबंई जा रही कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बंम होने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में खलबली मच गई। खबरों के तहत कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को बीना स्टेशन पर रोका गया और यात्रियों को तत्काल ट्रेन से बाहर उतारा गया। वही स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ एवं स्थानिय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुच गए। बंम निरोधक दस्ते को बुलाने के साथ ही पूरी ट्रेन की जांच की गई। इतना ही नही यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई है। वही भोपाल से पहुचा बंम निरोधक दस्ता ट्रेन की जांच करने में लगा हुआ है। जानकारी के तहत कामायनी ट्रेन सुबह 6 बजे बीना स्टेशन पहुचती है, लेकिन ट्रेन 5.30 घंटे लेट रही। जिसके चलते 11.30 के करीब बीना पहुची थी।
स्कूल को बंम से उड़ाने की धमकी
एमपी के जबलपुर की स्कूल को बंम से उड़ाए जाने की धमकी का मामला भी सामने आया है। खबरों के तहत जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत एक स्कूल को बंम से उड़ाए जाने का धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। जिसके बाद स्कूल प्रबधंन ने तत्काल स्कूल को खाली करवा दिया। इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुची पुलिस और बंम निरोधक दस्ता ने जांच की है। ज्ञात हो कि इसके पहले भोपाल की स्कूल को भी बंम से उड़ाए जाने का मेल प्राप्त हुआ था। पुलिस बंम की सूचना को लेकर जांच कर रही है।

Exit mobile version