Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बाइकर्स गैंग का आतंक: चोरहटा में तीन पर्स स्नेचिंग की वारदातों से दहशत, पुलिस के लिए चुनौती

Terror of Bakars gang in Rewa

Terror of Bakars gang in Rewa

Terror of Bakars gang in Rewa: रीवा शहर में बाइकर्स गैंग ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। बुधवार सुबह चोरहटा थाना क्षेत्र में तीन पर्स स्नेचिंग की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। पिछले एक सप्ताह में चार अन्य स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा न होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, और यह गैंग शहर के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

इसे भी पढ़ें : Mauganj: सड़क हादसे में मां की मौत, तीन माह का मासूम अनाथ, त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं

पहली घटना में संजय गांधी अस्पताल की स्टाफ नर्स उषा साकेत सुबह ड्यूटी के लिए निकली थीं। चोरहटा के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया, जिसमें 3 हजार रुपये, मोबाइल और अन्य सामान था। कुछ ही देर बाद दूसरी घटना में सोनम कोरी को निशाना बनाया गया, जिनका पर्स छीनकर बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी निकाल ली। पर्स को सुनसान जगह फेंक दिया गया, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया।

तीसरी वारदात नवस्ता चौकी के धौच ढाबा के पास हुई, जहां आरती श्रीवास्तव का पर्स छीन लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों बदमाश एक बाइक पर सवार थे, एक ने चेहरा ढका था, और बाइक की नंबर प्लेट गायब थी।घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका।

लगातार बढ़ रही स्नेचिंग की घटनाओं से शहरवासियों में डर का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई और गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बकर्स गैंग की इन वारदातों ने रीवा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जांच तेज करने और बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया है, लेकिन जनता में बढ़ता असंतोष और भय चिंता का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version