रीवा। शहर के समान थाना अंतर्गत गुलाब नगर में संचालित एक निजी स्कूल में मंगलवार की दोपहर तेदुआ की मौजूदगी से स्कूल में खलबली मच गई। स्कूल प्रशासन के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस एवं वन विभाग की टीम तेदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू कर रही है। स्कूल के अंदर तेदुआ होने की जानकारी लगते ही स्कूल प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते जिस कमरें में तेदुआ था उसका गेट बंद कर दिया। जिसके चलते तेदुआ बाहर नही निकल पाया।
स्कूल से जा चुके थे बच्चे
बताया जा रहा है कि इन दिनों स्कूल में परीक्षाएं संचालित हो रही है। जिसके चलते स्कूल के बच्चे सुबह परीक्षा देने के बाद घर चले गए थें। तो वही स्कूल स्टाफ भी जा चुका था। जिसके चलते बड़ी घटना होने से बच गई। स्कूल में बच्चे होते तो वन जीव उन पर हमला कर सकता था। जब तेदुआ को देखा गया उस समय स्कूल में प्राचार्य एवं संचालक मौजूद थें। उन्होने बताया कि तेदुआ स्कूल के एक कमरे में देखा गया और वह पर्दे की आड़ में बैठा था। जिस पर उन्होने कमरे का गेट बंद कर दिए थें, हांलाकि तेदुआ ने वन विभाग के एक कर्मचारी पर उस समय प्रहार कर दिया, जब वे तेदुआ की पहचान करने एवं उसे पिजरे में बंद करने का प्रयास किए।
रीवा वन विभाग एवं टाइगर सफारी का पहुचा रेस्क्यू दल
रीवा शहर के घनी आबादी के बीच संचालित स्कूल में तेदुआ होने की जानकारी लगने पर रीवा वन विभाग एवं मुंकुदपुर टाइगर सफारी का रेस्क्यू दल पहुच गया। तेदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चला रहा है। बताया जा रहा है कि टाइगर सफारी का दल उसे पकड़ कर मुंकुदपुर ले जाएगा।