Mauganj News: दो साल पहले हुए विवाद का खौफनाक बदला, जमानत पर छूटे युवक की कुचलकर ह#त्या!

Mauganj News

Terrible revenge for the dispute that happened two years ago in Mauganj: मऊगंज जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथराहा में एक सनसनीखेज घटना में जमानत पर जेल से छूटे अनीश कुमार साकेत निवासी शाहपुर की बोलेरो जीप से कुचलकर हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। घटना में तेज रफ्तार बोलेरो ने अनीश को रौंदते हुए एक घर में जा घुसी, जिससे वहां मौजूद मिक्सर मशीन ने घरवालों की जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: खाद की रैक पहुंची, लेकिन छोटे किसानों के हाथ खाली, सहकारी समितियों की व्यवस्था ने बढ़ाई मुश्किलें

मृतक के भाई संदीप कुमार साकेत ने बताया कि अनीश पर दो साल पहले हत्या का आरोप था और वह हाल ही में जमानत पर जेल से छूटकर आया था। संदीप के अनुसार, घटना के दिन अनीश को उसका दोस्त छोटू प्रजापति निवासी बहेरी गांव घूमने के बहाने अपने साथ ले गया। दोनों ने शराब पी और घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान रतनगवा से ढेरा तक एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उनका पीछा किया। पथराहा के समीप रुकने पर बोलेरो ने अनीश को टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए एक घर में जा घुसी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनीश की मौके पर ही मौत हो गई, और उसकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।संदीप ने आरोप लगाया कि यह हत्या सुनियोजित थी और जिस मामले में अनीश पर हत्या का आरोप था, उसी के परिजनों ने बदले की भावना से यह कृत्य किया। संदीप के अनुसार, दो साल पहले एक बारात में डीजे और खाने को लेकर हुए विवाद में झगड़ा हुआ था, जिसमें अनीश का नाम सामने आया था।

जमानत पर छूटने के बाद इस पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। बोलेरो वाहन (यूपी-70 नंबर) अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। संदीप ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह न्याय के लिए सड़कों पर ट्रैफिक जाम करेंगे।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *