Terrible accident on Rewa-Sirmour road: रीवा। रीवा-सिरमौर मार्ग पर ढेकहा के पास शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गमी से लौट रहा अंबा गांव निवासी साकेत परिवार अपनी निजी ऑटो रिक्शा में सवार था, तभी अचानक क्लच वायर टूटने से ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।
हादसे में 70 वर्षीय बिसरनिया साकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

