‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फर्स्ट डे कलेक्शन

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में बनी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (TBMAUJ) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कीर्ति सेनन (Kirti Sanon) लीड रोल में हैं. कीर्ति फिल्म में एक रोबोट का किरदार निभा रहीं हैं, जिसका नाम सिफ्रा (Sifra Robot) है. जिसे इंसानों की मदद करने के लिए बनाया गया है. लेकिन उससे पहले शाहिद की मासी बनी डिंपल कपाड़िया शाहिद (Dimple Kapadia) पर रोबोट को टेस्ट करती है, कि क्या एक रोबोट इंसानों की तरह उन्हीं के बीच रहकर उनकी मदद कर सकता है या नहीं।

इन सब के बीच शाहिद को इस बात की खबर नहीं होती की सिफ्रा एक रोबोट है. और उसे उससे प्यार हो जाता है. और यहां से कहानी की शुरुआत होती है. जिसके बारे में आज हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/baby-john-teaser-review/

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Film Review: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म एक रोमकोम फिल्म है. जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज़ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Release Date) हो चुकी है. रिलीज़ से पहले फिल्म ने 2.15 करोड़ की एडवांस बुकिंग से सिनेमाघरों में एंट्री ली है. अब जब फिल्म रिलीज़ हो गई है तो शाहिद और कीर्ति के फैंस फिल्म को देखने के लिए मानों बौखलाए हुए हैं. ऐसे में पहले जानते हैं कि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन कितना रहा.

फर्स्ट डे कलेक्शन कितना रहा?

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya First Day Collection: फिल्म ने पहले दिन (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Opening Day Collection) यानि शुक्रवार को 6.70 करोड़ रूपए का नेट कलेक्‍शन किया है। बता दें कि जहां एक तरफ सिनेमाघरों में सुबह के शोज में कम से कम 8.80 सीटों पर दर्शकों की ओक्कुपेसी नज़र आई, तो वहीं, दूसरी तरफ रात के शोज में बढ़कर 25.46% तक पहुंच गई। ऐसी संभावना है कि वैलेंटाइन वीक पर ये फिल्म और बेहतर कमा सकती है.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Worldwide Collection: दरअसल, वर्ल्डवाइड ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले दिन 3 करोड़ रूपए का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। वहीं, देश में फिल्म ने 8 करोड़ रूपए का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है. जबकि, विदेशों में फिल्म ने 5 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया। बता दें कि शाहिद कपूर की लास्ट फिल्म ‘जर्सी’ ने ओपनिंग डे पर देश में 3.90 करोड़ रूपए का नेट कलेक्‍शन किया था, जबकि वर्ल्‍डवाइड 5.50 करोड़ रूपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। ऐसे में शाहिद की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ वीकेंड्स पर आगे निकल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *