एमपी में शुरू होगा तेरे मेरे सपने प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर, खुशहाल होगी शादियां

मध्यप्रदेश में शुरू होने वाले ‘तेरे मेरे सपने’ प्री-मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर का कार्यक्रम

इंदौर। शादी के बाद विवाहित जोड़ा खुशहाल जीवन जी सकें, इसके लिए मध्यप्रदेश में तेरे मेरे सपने प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर की शुरूआत होने जा रही है। जिसमें विवाह करने का विचार कर रहे युवक-युवती को इस सेंटर में जरूरी जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी उनके विवाह के साथ वैवाहिक जीवन में बहुत काम आएगी, दरअसल देश भर में टूटती शादियों और परिवारों के बिखरने के मामले लगातार बढ़ रहे है। यही वजह है कि राष्ट्रीय महिला आयोग अब विवाह पूर्व परामर्श केंद्र में युवक-युवती और उनके परिजनों को भी मोटीवेट करके, उनके बीच आपसी समझ और भविष्य के वैवाहिक जीवन से जुड़ी जानकारी के साथ परामर्श की सुविधा निःशुल्क देगा।

8 मार्च को देश में की गई है शुरूआत

इंदौर में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने मौजूद अधिकारियों को बताया कि तेरे मेरे सपने प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर की शुरुआत बीते 8 मार्च से देश के विभिन्न राज्यों में की गई है। उन्होने इंदौर संभाग के सभी कलेक्टर को बताया कि मध्य प्रदेश में भी शुरू किया जा रहा है। इन सेंटर में युवाओं की शादी के पहले आपसी समझ और 100 प्रतिशत खुशियों के लिए समर्पण प्यार और विश्वास के साथ शादियां कैसे सफल हों, इन मुद्दों पर चर्चा कर जानकारी दी जाएगी।

केन्द्रों में पहुच रहे कपल

विजया राहटकर ने बताया कि तेरे मेरे सपने प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर जंहा भी संचालित हो रहे है, वहां के अच्छे परिणाम आ रहे है। केन्द्रों में शादी करने वाले कपल पहुच रहे है और वे अपने सफल वैवाहिक जीवन के सबंध में परामर्श ले रहे है, इतना ही नही केन्द्र में सास-बहू के बीच वार्ता भी हो रही है। जिससे कि भविष्य में शादियां खुशियां वाली साबित हो सके। उन्होने कहा कि केन्द्र का मूल मंत्र है कि जो शादिया हो रही है वह जेवर और रस्मों वाली नही बल्कि दो व्यक्ति और दो परिवारों के मिलन वाली साबित हो और उसे सहेजना में केन्द्र का परामर्श उनके काम आ सकें।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *