Tere Ishq Me Teaser Release: सैयारा के बाद बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों का दौर वापस आ चुका है। चाहे वह धड़क 2 हो या परम सुंदरी हो या वरुण धवन और जाह्नवी की सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी। इन सारी फिल्मों से बॉलीवुड फिर से अपने पुराने रंग में वापसी करता नजर आ रहा है और अब उसी कड़ी में नया नाम जुड़ने जा रहा है धनुष का।जी हां, साउथ सुपरस्टार धनुष की बॉलीवुड में भी अच्छी खासी पकड़ है और उनकी नई फिल्म तेरे इश्क में अब रिलीज के लिए तैयार है। धनुष की इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसमें धनुष का साथ देते हुए कृति सेनन नजर आएंगी।
यह फिल्म जब से बनना शुरू हुई थी तभी से इसके बारे में बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। आनंद एल राय जीरो और अतरंगी रे की असफलता के काफी समय बाद बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसके बारे में यहां तक कहा जा रहा है कि यह फिल्म रांझणा का सीक्वल है, दरअसल जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी तो उसमें बताया गया था कि यह फिल्म रांझणा की दुनिया में सेट की गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को रांझणा से कैसे जोड़ा जाता है, क्योंकि रांझणा का नाम सुनते ही फैंस के दिमाग में कुंदन और बनारस आ जाता है।
कैसा है “तेरे इश्क में” का टीजर, क्या ये फिल्म रांझणा की सफलता दोहरा पाएगी
तेरे इश्क में का टीजर बहुत ही इंटेंस और रोमांटिक बनाया गया है। टीजर की शुरुआत में ही धनुष के किरदार को घायल दिखाया गया है और वह घायल अवस्था में कृति की शादी के प्रोग्राम में जाते हैं और उसे बोलते हैं “बनारस में अपने बाप को जलाकर आ रहा हूं, साथ में गंगाजल ले आया ,अब तुम घर बसाने जा रही हो नई दुनिया बसाने जा रही हो, तो पुराने पाप तो धो ले” इतना कहकर धनुष कृति को गंगाजल से नहला देते हैं।
और पढ़ें: महाकाली में शुक्राचार्य और धुरंधर में एंटी-हीरो का एक्शन
कब होगी तेरे इश्क़ में रिलीज़?
टीजर से सच में रांझणा जैसी फील आती है। जिसमें बनारस के कई अच्छे शॉट दिखाए गए हैं, धनुष का किरदार भी कुछ-कुछ कुंदन की याद दिलाता सा नजर आता है।टीजर के बैकग्राउंड में रहमान का म्यूजिक टीजर की क्वालिटी को बढ़ा देता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि टीजर की क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह बहुत उम्मीद बांधता है।
टीज़र का अंत होता है धनुष के एक बहुत इमोशनल डायलॉग से “ भगवान करे तुझे भी शंकर जैसा बेटा हो, तब तुम समझोगी जो आशिक इश्क में मर जाते हैं वह भी किसी के बेटे होते हैं।” और उसके बाद बताया जाता है कि यह फिल्म सिनेमाघर में 25 नवंबर को रिलीज की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि “तेरे इश्क़ में” को रांझणा जितना प्यार दर्शकों से मिलता है या नहीं।

