Tere Ishk Mein OTT Release: बॉलीवुड में इन दिनों प्रेम कहानियों का तूफान सा आया हुआ है। जी हां सैयारा के बाद एक के बाद एक तूफानी प्रेम कहानी रिलीज हो रही हैं। और इसी में से एक है ‘तेरे इश्क में’। जी हां, ‘तेरे इश्क में’ मूवी एक ऐसा रोमांटिक ड्रामा है जिसे दर्शकों का प्यार भरपूर मात्रा में मिल रहा है। 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई इस मूवी ने छप्पर फाड़ कलेक्शन कर ली है। बता दे यह मूवी रांझणा की सीक्वल भले ही नहीं है लेकिन उसकी स्पिरिचुअल सक्सेसर बताई जा रही है। मूवी में धनुष और कृति की प्रेम कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
छप्पर फाड़ कलेक्शन कर 200 करोड़ी क्लब में होगी शामिल
बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन करने के बाद अब यह मूवी जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है। जी हां मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि यह मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि तारीख की बात करें तो 26 दिसंबर 2025 से 23 जनवरी 2026 के बीच यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकती है। परंतु फिलहाल इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है। पिछले 4 दिनों में इस फिल्म में 100 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर ली है और मेकर्स का मानना है कि यह 200 करोड़ी फिल्म जरूर बन जाएगी।
बात करें इस मूवी की कहानी की तो इस मूवी को आनंद एल रॉय ने निर्देशित किया है और मूवी के मुख्य कलाकार धनुष और कृति सनोन है। सबसे खास बात इस मूवी में जीशान भी हैं जो रांझणा में धनुष के मित्र बने थे और इस फिल्म में भी धनुष के मित्र बने हैं। यह फिल्म केवल एक रोमांटिक स्टोरी नहीं है बल्कि यह साइकोलॉजिकल बेस्ड रोमांटिक स्टोरी है जो बॉलीवुड के आम रोमांस से काफी अलग है। इसके कर्ण प्रिय गाने भी दर्शकों को खासा पसंद आ रहे हैं।
और पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner: क्या गौरव खन्ना जीतेंगे बिग बॉस 19 की ट्राफी?
क्या बनेगा तेरे इश्क़ में का पार्ट 2
बता दे आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित इस मूवी को कुछ इस तरह से बनाया गया है की मूवी जिस मोड़ पर खत्म होती है लगता है कि इसके आगे कहानी और होगी। जी हां, फिल्म में एक ऐसा हिंट दिया गया है जिसे देखकर दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि यह कहानी आगे बढ़ेगी। हो सकता है कि आनंद एल रॉय ‘तेरे इश्क में -पार्ट 2’ भी रिलीज करें। यदि सच में ऐसा होता है तो निश्चित ही आने वाली स्टोरी और भी ज्यादा खास होगी।
कुल मिलाकर ‘तेरे इश्क में’ मूवी जिस प्रकार बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में यह मूवी 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी और उसके बाद OTT पर भी सफलता भुनायेगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

