Tere Ishk Me Trailer Launch Event: शनिवार के दिन धनुष की आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर लांच किया गया। इसी के अंतर्गत एक इवेंट रखा गया जिसमें धनुष सहित फिल्म जगत के कई कलाकारों ने भाग लिया। यहां जब धनुष पत्रकारों से इंटरेक्शन कर रहे थे , तब उन्होंने एक सवाल के जवाब में प्यार को ओवररेटेड कहा। इसके बाद इंडस्ट्री में बवाल ही मच गया।
आईए जानते हैं आखिरकार हुआ क्या था
जैसा कि सबको पता ही है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धनुष का एक अपना मुकाम है। जहां अन्य साउथ सुपरस्टार्स हिंदी फ़िल्म दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए तरसते हैं। वहीं धनुष ने एक लवर बॉय के रूप में हिंदी फिल्म ऑडियंस में अपनी जगह बनाई हुई है। उनकी फिल्म ‘रांझणा’ आज भी हिंदी की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है।
वहीं उनकी फिल्म अतरंगी रे ने भी उन्हें काफी पहचान दिलाई थी। उनके इसी लवर बॉय इमेज को भुनाते हुए आनंद एल राय एक बार फिर से एक टूटे आशिक की कहानी तेरे इश्क में लेकर आ रहे हैं। तेरे इश्क में धनुष का साथ कृति सेनन दे रही हैं। इसी फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान धनुष ने यह कहा।
और पढ़ें: बेटी को लेकर न्यूज़ीलैंड जाना चाहते है राजकुमार राव, करना चाहते हैं हर सपना पूरा
क्यों कहा धनुष ने प्यार को ओवररेटेड
तेरे इश्क में के ट्रेलर इवेंट में जब फिल्म की स्टार कास्ट पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। एक पत्रकार ने कृति सैनन से पूछा कि उनका प्यार को लेकर क्या विचार है। इस पर उन्होंने सीधे कोई जवाब नहीं दिया बल्कि धनुष की तरफ इशारा कर दिया। इस पर धनुष ने कहा कि वह शायद इस बारे में बोलने के लिए सही व्यक्ति नहीं है। लेकिन जब फैंस ने धनुष से कहा कि नहीं वे अभी जवान हैं। तब धनुष बोले कि उनके हिसाब से प्यार एक ओवररेटेड इमोशन है और कुछ भी नहीं। जिसे सुनकर कुछ लोग तो चौंक गए वहीं कुछ लोग हंसने भी लगे।
तब कृति ने बात को संभालते हुए कहा कि तेरे इश्क में मूवी में धनुष का किरदार शंकर उनसे असहमत होगा। इस पर धनुष ने कहा कि वह शंकर जैसे बिल्कुल भी नहीं है। तब कृति बात को संभालते हुए कहती हैं कि उनके हिसाब से प्यार का मतलब यही है की जब हम एक दूसरे को पूरी तरह से अपनाते हैं बिना किसी जजमेंट के, तो ये प्यार का ही एक रूप है।
मालूम हो की धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का एक लंबी शादी के बाद तलाक हो गया था। इसके बाद से धनुष किसी के साथ नहीं देखे गए हैं । ऐसे में उनका प्यार को लेकर ऐसा नजरिया होना लाजमी है। भला हो कृति सेनन का जिन्होंने तेरे इश्क में के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को विवाद में फंसने से बचा लिया।

