Tere Ishk Me Banaras Promotion: सिनेमा की दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो पर्दे पर आते ही कहानी की रूह बन जाते हैं। और साउथ के सुपरस्टार धनुष ऐसे ही कलाकार हैं। साधारण सी पर्सनालिटी वाले धनुष जब स्क्रीन पर आते हैं तो दर्शक उनके दीवाने हो जाते हैं। वह किसी भी किरदार में इतनी आसानी से घुल मिल जाते हैं कि दर्शकों को पता ही नहीं चलता कि वह किसी फिल्म को देख रहे हैं या यह सब उनके सामने हो रहा है। फिर चाहे बात ‘रांझणा’ के मासूम कुंदन की हो या ‘तेरे इश्क में’ के नए रौबीले अभिनेता की। सबसे खास बात यह है कि यह दोनों कहानी एक ही शहर से जुड़ी है और वह बनारस।

धनुष, इश्क और बनारस का पुराना नाता
जी हां धनुष और बनारस का रिश्ता आज से नहीं शुरू हुआ यह रिश्ता बहुत पुराना है। धनुष ने इससे पहले रांझणा की शूटिंग बनारस की गलियों में की जिसमें बनारस की घाट और इश्क का पागलपन दिखाया गया। और अब एक बार फिर से ‘तेरे इश्क में’ इसी जुड़ाव को दोबारा जगाने वाली है। तेरे इश्क में की कहानी रांझणा से बिल्कुल अलग है। इसका अंदाज बिल्कुल जुदा है। परंतु यह फिल्म रिलीज़ से पहले ही रांझणा की तरह ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी है।
तेरे इश्क़ में रिलीज़ से पहले टीम ने की गंगा आरती
बता दे हाल ही में धनुष और कृति सनोन बनारस के घाटों पर देखे गए। इनकी मूवी 28 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है और मूवी रिलीज से पहले उन्होंने बनारस विश्वनाथ के दर्शन की और गंगा आरती में सम्मिलित हुए। फिल्म प्रमोशन का यह अनूठा तरीका असल में फिल्म प्रमोशन है या बनारस के साथ पुराने कनेक्शन को फिर से जीने का बहाना। क्योंकि धनुष का बनारस के साथ नाता अटूट है। धनुष अपनी भावनाओं को गहराई से जीते हैं और उनका स्वभाव बनारस की आत्मा से बिल्कुल मेल खाता है।
‘तेरे इश्क में’ मूवी में भी धनुष का किरदार काफी पावरफुल दिखाई देता है बिल्कुल रांझणा के कुंदन की तरह। रांझणा में धनुष को बनारस के घाटों पर दौड़ते, हुए मंदिर की घण्टियों के बीच अपने प्यार का इजहार करते हुए हम सब ने देखा है। और अपकमिंग मूवी ‘तेरे इश्क में’ भी गंगा और बनारस के घाटों के इर्द-गिर्द बुनी हुई नजर आती है। और धनुष और कृति सनोन का इस तरह बनारस के घाटों पर दिखना साफ इशारा करता है कि धनुष का बनारस की मिट्टी और घाटों से अटूट नाता है।
कुल मिलाकर धनुष के किरदारों को बनारस सांस देता है और धनुष, इश्क और बनारस जब तीनों एक साथ मिलते हैं तो जादू होना तय है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
