Rewa News: बिछिया नदी में गाय का कटा सिर मिलने से आक्रोश, चौराहे पर जाम और कार्रवाई की मांग

Tension in Rewa over cow slaughter

Tension in Rewa over cow slaughter: मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। लक्ष्मण बाग संस्थान के समीप बहने वाली बिछिया नदी में शनिवार को एक गाय का कटा हुआ सिर उतराता हुआ मिला। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के बीच में इसे रखकर चौराहे पर जाम लगा दिया। लोग गौवंश हत्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।

इसे भी पढ़ें : रीवा नगर विजयादशमी उत्सव समिति ने उड़ाई लाखों की राशि! जानिए कैसे हुआ खुलासा

बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लक्ष्मण बाग संस्थान के आसपास गौवंश कटाई का सिलसिला लगातार जारी है। आरोप है कि गायों को काटने के बाद उनके अवशेष नदी में बहा दिए जाते हैं। आज नदी में मिला गाय का कटा सिर इसका जीता-जागता सबूत है।

आक्रोशित लोगों ने नदी से सिर को निकालकर बिछिया नदी चौराहे पर ही रख दिया और यातायात रोक दिया। उनकी मुख्य मांग है कि गौवंश हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई हो और इस अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाया जाए। घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों से बातचीत शुरू की और शांतिपूर्ण तरीके से जाम समाप्त करने की अपील की।

एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को बताया, “हम तीन घंटे से नदी में तलाश कर रहे थे और यह सिर मिला। पहले भी हमने कई बार एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। अगर गौवंश हत्या पर रोक नहीं लगी तो हम हटेंगे नहीं।” पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *