Maharashtra CM : महायुति में टेंशन! अजीत पवार सीएम फेस, पोस्टर ने बढ़ाई कलह 

Maharashtra CM : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद की लड़ाई जारी है। महाविकास आघाड़ी के बाद अब महायुति में सीएम पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) को बिना जानकारी दिए एनसीपी (अजीत पवार गुट) की ओर राज्य में पोस्टर लगवाएं हैं, जिसमें अजीत पवार को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाया गया है। ये पोस्टर बारामती में लगाए गए हैं। जिसके बाद से ही महायुति में सीएम पद को लेकर कलह देखी जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।

महायुति में सीएम पद के लिए कलह शुरू

महाराष्ट्र में नवंबर से दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) हो सकते हैं। राज्य में चुनाव से पूर्व ही दो बड़े महागठबंधन में कलह शुरू हो गई है। महाविकास आगाढ़ी में सीएम पद (Maharashtra CM) को लेकर जारी आपसी विवाद अब महायुति में भी देखने को मिल रहा है। महायुति में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार) मुख्य दल हैं। इन तीनों ही दलों सीएम पद को लेकर एकमत नहीं हो पा रहें हैं। महायुति में विवाद के बीच एनसीपी (अजीत पवार) ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को अगला मुख्यमंत्री घोषित भी कर दिया है।

अजीत पवार भावी सीएम के पोस्टर लगे (Maharashtra CM)

बीते शनिवार को बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पोस्टर लगे मिलें। इन पोस्टर में अजीत पवार को महायुति का सीएम फेस बताया गया। अखिल भारतीय तनुलवाडी वेस सार्वजनिक गणेश मंडल पंडाल में लगे पोस्टर्स में लिखा है कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अगले भावी सीएम हैं। यह पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अजीत पवार के भावी सीएम बताते हुए पोस्टर लगाए थे।

Also Read : Maharashtra Politics Tension : MVA में पहले CM पद और सीटों को लेकर मची खींचातान

महायुति में अजीत पवार ने बढ़ाई टेंशन

एनसीपी (अजीत गुट) के अध्यक्ष अजीत पवार के भावी मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) बनने की घोषणा के बाद महायुति में टेंशन शुरू हो गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तुरंत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर बातचीत की। यह मुलाकात देवेंद्र फडणवीस के दक्षिण मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर चल रहे गणपति उत्सव पर हुई। गणपति पूजा के बाद तीनों पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। जेपी नड्डा ने सभी गठबंधन की एकता बनाए रखने के साथ काम करने की सलाह दी।

महायुति में सीएम पद कि लड़ाई (Maharashtra CM)

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर हुई बैठक में जेपी नड्डा ने महायुति गठबंधन के सभी दलों से बात की। उन्होंने अभी नेताओं को एकसाथ मिलकर काम करने की राय दी। उन्होंने कहा अब सभी को एकजुट रहना है। इस बैठक में एनसीपी (अजीत पवार) के नेताओं से भी बातचीत कर एकजुट होने के लिए कहा गया है। इससे यह साफ है कि महायुति में भी कुछ ठीक नहीं है। चुनाव से पूर्व ही गठबंधन दल सीएम पद के लिए एकदूसरे से कट रहें हैं।

Also Read : PM Modi In Jammu : ‘जेल में मोदी’ बयान पर PM बोले – ‘संविधान की आत्मा को नोच दिया था’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *