MP: BJP विधायक और कलेक्टर के बीच तनातनी, खाद संकट पर धरना और गाली-गलौज का आरोप

MP NEWS -

Bhind Fertilizer Crisis: विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे विधायक ने कलेक्टर पर गाली-गलौज और थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाने का आरोप लगाया।

BJP MLA Narendra Kushwaha News: भिंड से बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे विधायक ने कलेक्टर पर गाली-गलौज और थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाने का आरोप लगाया। इस दौरान कलेक्टर ने रेत चोरी रोकने की बात कही, जिसके जवाब में विधायक ने उन्हें ही चोर कह दिया। विधायक के समर्थकों ने भी “भिंड कलेक्टर चोर है” के नारे लगाए।

खाद संकट और किसानों की परेशानी

किसानों का कहना है कि वे रात 12 बजे से सहकारी समितियों के बाहर कतार में खड़े होते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से एक-दो बोरी खाद मिल पाती है। खुले बाजार में खाद महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की आशंका बढ़ रही है। किसानों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

विधायक का प्रशासन पर हमला

बुधवार सुबह विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह किसानों की शिकायत लेकर कलेक्टर के निवास पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन खाद संकट पर मूकदर्शक बना हुआ है और खाद वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन और उग्र होगा। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को धमकी देते हुए कहा, “आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा।”

आला अधिकारियों ने की समझाइश

घटना के दौरान एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय मौके पर पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की। विधायक ने चंबल संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री से फोन पर बात की और खाद संकट को लेकर जमीनी तैयारियों की कमी का मुद्दा उठाया।

पहले भी विवादों में रहे हैं विधायक

विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का विवादों से पुराना नाता रहा है। 9 साल पहले उन्होंने तत्कालीन सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य पर सवा करोड़ के घपले का आरोप लगाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। इसके अलावा, 2008 और 2018 में बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने पर उन्होंने बगावत कर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा, जिससे बीजेपी को नुकसान हुआ। 2023 में उनकी बीजेपी में वापसी हुई और वे तीसरी बार भिंड से विधायक बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *