Site icon SHABD SANCHI

एमपी में 40 के पार पारा, जाने आपके शहर में कितनी गर्म है रात, मंगलवार को लू का अलर्ट

एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में अब गर्मी के तेवर तेज हो गए है। कई जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। दिन ही नही अब तो रातें भी गर्म होने लगी हैं, क्योकि रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। बीती रात सागर में तापमान सबसे ज्यादा 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आग उगल रहे सूर्य देव

सोमवार को प्रदेश के सभी शहरों में सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का असर बढ़ा है। आलम यह रहा कि 11 बजे ही सड़कें सूनी नजर आईं। मौसम विभाग ने मंगलवार से लू का अलर्ट जारी किया है। 15 अप्रैल तक राजस्थान से लगे हुए जिलों में लू चलेगी, हांलाकि इस बीच तापमान ज्यादा बढ़ने के कारण 9 और 10 अप्रैल को कुछ जिलों में बादल देखे जा सकते है और इस दौरान बूदांबादी भी हो सकती है।

जाने आप के शहर में कितना चल रहा रात का पारा

मौसम विभाग के अनुसार, रात में धार में 25.8 डिग्री, खंडवा में 25.4 डिग्री, खरगोन में 24.6 डिग्री, रतलाम में 23.5 डिग्री, इंदौर में 23 डिग्री, गुना में 22.8 डिग्री, भोपाल में 22.7 डिग्री, सिवनी में 22 डिग्री, रीवा में 21.8 डिग्री, नर्मदापुरम और सतना में 21.6 डिग्री, दमोह में 21.5 डिग्री, उज्जैन में 21 डिग्री, ग्वालियर में 20.7 डिग्री, छिंदवाड़ा में 20.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 20.2 डिग्री, राजगढ़ में 20 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Exit mobile version