एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी का प्रकोप जारी है। अप्रैल की शुरूआत में ही सूर्य देव आग बरसा रहे है। जिससे एमपी का पारा 43 डिग्री तक पहुच गया है। बढ़ती तपिश को देखते हुए एमपी के कई जिलों में कलेक्टर ने स्कूल टाइम में बदलाव कर दिए है। बुधवार को एमपी में दो तरह का मौसम बना रहा है। कई जिलो में भीषण गर्मी रही तो वही छिदवाड़ा समेत कुछ जिलो का मौसम बदल गया। इस दौरान आंधी चलने के साथ ही ओले गिरने की जानकारी भी सामने आ रही है।
बदला गया स्कूल टाइम
तेज गर्मी के चलते रीवा, भोपाल, रतलाम और शिवपुरी में सभी स्कूलों का समय बदल गया है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए है कि सरकारी एवं प्राइवेट सभी स्कूलें सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक ही संचालित हो सकेगी। यह आदेश अभी 8वी कक्षा तक की स्कूलों के लिए जारी किया गया है। जिससे स्कूल जाने वाले नैनिहालों को गर्मी से बचाया जा सकें।
छिदवाड़ा में ओले बारिश
एमपी के कुछ क्षेत्रों का मौसम बिगड़ गया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में दोपहर बाद तेज बारिश हुई और ओले गिरे। हवा इतनी तेज चली कि कुछ पेड़ गिर गए। भोपाल में दोपहर 12 बजे तक बादल छाए रहे। इसके बाद धूप निकली। जिले के सिंगोड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सड़क पर पेड़ गिर गया।
बदलेगा मौसम, होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सकुर्लेशन का भी असर है। इस वजह से गर्मी तेजी के साथ बढ़ रही है, लेकिन राहत की खबर यह है कि 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में मौसम बदलेगा। जिससे बादल छाए रहेंगे तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 जिलों में बदले हुए मौसम का असर रहेगा और लोगो को तेज धूंप एवं गर्मी से राहत मिलेगी।