TELEGRAM BAN IN INDIA: क्या पेपर लीक से तार जुड़े होने से हुई कार्रवाई!

अब टेलीग्राम ऐप को भारत से बैन (TELEGRAM BAN IN INDIA) किया जा सकता है, भारत सरकार ने टेलीग्राम ऐप की जांच शुरू कर दी है,,,

टेलीग्राम भारत में एक लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। टेलीग्राम का यूजरबेस बहुत बड़ा है। हालांकि, अब टेलीग्राम ऐप को भारत से बैन (TELEGRAM BAN IN INDIA) किया जा सकता है। दरअसल, टेलीग्राम ऐप पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। वहीं, हाल ही में हुए पेपर लीक में भी टेलीग्राम का नाम सामने आया है।

TELEGRAM BAN IN INDIA जांच शुरू

टेलीग्राम पर जबरन वसूली और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया है। पेपर लीक मामले में सरकार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। क्योंकि विपक्ष ने पेपर लीक मामले को मुद्दा बनाया था और सरकार को घेरने की कोशिश की थी। ऐसे में सरकार ने टेलीग्राम की जांच शुरू कर दी है।

टेलीग्राम पर भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने टेलीग्राम ऐप (TELEGRAM BAN IN INDIA) की जांच शुरू कर दी है। अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो सरकार टेलीग्राम ऐप पर प्रतिबंध लगा सकती है। सरकार कई मामलों में टेलीग्राम की जांच कर रही है. हाल ही में यूजीसी-नीट विवाद में सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। सरकार ने इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेपर लीक में टेलीग्राम की संलिप्तता को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि मेडिकल पेपर टेलीग्राम ऐप के जरिए 5,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच बेचा गया। इतना ही नहीं टेलीग्राम पर भ्रामक खबरें फैलाने का भी आरोप लगाया गया है।

TELEGRAM BAN की आवाज उठी

रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने जांच तेज कर दी है। इससे पहले भी सरकार की ओर से टेलीग्राम को नोटिस भेजा जा चुका है। इसमें किशोर अपराध संबंधी सामग्री को ऐप से हटाने को कहा गया था। उस समय टेलीग्राम ने कहा था कि वह पूरी तरह से भारत के कानूनों का पालन करता है। आपको बता दें कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव को फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया है। फ्रांस में छोटी-मोटी हिंसा को रोकने वाली संस्था OFMIN ने टेलीग्राम पर धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, साइबरबुलिंग और किशोर अपराध में शामिल होने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *