तेलंगाना के डबल मर्डर का एमपी के सीधी से है कनेक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद। राज्य के साइबराबाद पुलिस ने नरसिंगी में दिव्या बिंदु और अंकित की हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान 26 साल के राहुल कुमार साकेत, 22 साल के राज कुमार साकेत और 30 साल के सुखेंद्र कुमार साकेत के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र नगर ने मीडिया को बताया है कि नरसिंगी में हुए दोहरे हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मूल निवासी हैं।
यह था मामला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक महिला हाल ही में सेक्स वर्कर का काम शुरू की थी। जंहा दलाल अंकित के माध्यम से आरोपी महिला को ले गए और उसके प्राइवेट पार्ट का वीडियों बनना चाहते थें। महिला ने इससे इंकार करते हुए दलाल अंकित को फोन कर दिया। जिसके बाद अंकित का आरोपियों से विवाद हो गया। आरोपियों ने उनसे बदला लेने का प्लान बनाया। इसके लिए आरोपियों ने महिला का 4000 रूपए में एक बार फिर सौदा तय किए। दलाल और महिला उनके झांसे में आ गए और आरोपियों के मंशा को समझ नही पाए। आरोपियों के बताए अनुसार दलाल अंकित और महिला पहुच गए जंहा प्लान के तहत आरोपियों ने दलाल अंकित पर चाकू से हमला कर पत्थर पटक दिए तो वही महिला की बड़े ही बेरहमी के साथ हत्या कर दिए थें।
अपने गांव सीधी भाग गए थें आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोहरी हत्या करने के बाद आरोपी अपने पैतृक गांव एमपी के सीधी भाग गए थें। जंहा पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *