Tejasvi Yadav Samastipur Relly: समस्तीपुर के गरजे तेजस्वी, बोले उम्र कच्ची है जुबान पक्की है

Tejasvi Yadav Samastipur Relly : राजनीतिक पार्टियों ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। बिहार में चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। शुक्रवार को RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार के समस्तीपुर जिले में एक रैली को संबोधित किया। वहां तेजस्वी यादव ने लोगों से 20 महीने का समय मांगा। तेजस्वी ने कहा कि जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह 20 महीने में पूरा करेंगे।

उम्र छोटी है लेकिन बातों में पक्का हूं। Tejasvi Yadav Samastipur Relly

समस्तीपुर में रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हम यहां सिर्फ़ खोखले वादे करने और झूठ बोलने नहीं आए हैं। हम यहां लंबी राजनीति करने आए हैं। हम नरेंद्र मोदी नहीं हैं जो सिर्फ़ खोखले वादे करेंगे। तेजस्वी उम्र में भले ही युवा हो, लेकिन उसकी बातें पक्की हैं। जब हमने 5 लाख नौकरियां दीं, तो मेरे चाचा (नीतीश कुमार) कहते थे, ‘पैसा कहां से आएगा? क्या वह अपने पिता से पैसे लेकर सैलरी देंगे?’ हमने अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। हमारे समय में कोई भी एग्जाम लीक नहीं हुआ।

तेजस्वी ने 2500 रुपए प्रतिमाह देने का किया ऐलान।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “हम वही कर रहे हैं जो कह रहे हैं। जब हम ‘माई-बहन योजना’ लाए, तो ये लोग चुनाव के दौरान ₹10,000 की रिश्वत लाए, जिसे वे बाद में वसूल करेंगे। वह भी चुनिंदा लोगों को दिया जा रहा है; कुछ को मिल रहा है, कुछ को नहीं। जब तेजस्वी सत्ता में आएगा, तो वह यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों को हर महीने ₹2500, हर साल ₹30,000 और पांच साल में ₹1.5 लाख मिलें। जब तेजस्वी देगा, तो वह इसे लोन के तौर पर नहीं देगा; वह इसे महंगाई से लड़ने के लिए देगा, जबकि ये लोग रिश्वत दे रहे हैं।

तेजस्वी बोले मुझे 20 साल नहीं 20 महीने देकर देखो।

तेजस्वी यादव ने कहा, “तेजस्वी को 20 महीने दो, 20 साल नहीं। जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह मैं 20 महीने में कर दूंगा। प्रधानमंत्री गुजरात में फैक्ट्रियां लगा रहे हैं और बिहार में जीत चाहते हैं; यह नहीं चलेगा। बस गूगल करके देखिए कि प्रधानमंत्री ने गुजरात को क्या दिया है और बिहार को क्या दिया है। बिहार में आखिरी फैक्ट्री लालू जी ने लगवाई थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *