Site icon SHABD SANCHI

Tejashwi Yadav on SIR : RJD नेता तेजस्वी यादव बोले- वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं, कैसे चुनाव लड़ूंगा?

Tejashwi Yadav on SIR

Tejashwi Yadav on SIR : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025) से पहले चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट कर दिया है। जिसमें छंटनी के बाद मतदाताओं के नाम दर्ज हैं, ये वो मतदाता हैं जो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार रखते हैं। लेकिन बिहार में पहली मतदाता सूची जारी होते ही हंगामा मच गया। पहले पूर्व आईएएस का नाम सूची से गायब मिला और और अब बिहार चुनाव में उम्मीदवार बनने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव का ही नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बिहार में वोटर लिस्ट से मचा हड़कंप 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची जारी होने के बाद विपक्ष आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग सत्ताधारी एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए खास समीक्षा (SIR) के बहाने लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा रहा है। इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने शनिवार को दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। तेजस्वी यादव का आरोप है कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट से उनका नाम हटाने के पीछे की कोई वजह भी नहीं बता रहा है। 

वोटर लिस्ट में Tejashwi Yadav का नाम नहीं 

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने (RJD Tejashwi Yadav on SIR) सवाल उठाया कि अब वह चुनाव कैसे लड़ेंगे? पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि उनका नाम जानबूझकर काटा गया है, जबकि उन्होंने SIR के दौरान फॉर्म भी भरा था।

तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर साधा निशाना 

तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा, “कल महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतें नहीं सुनीं। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग ने गुजरात के दो बड़े नेताओं के कहने पर बिहार की वोटर लिस्ट बनाई है।”

EC ने सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं माना | Tejashwi Yadav on SIR

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “SIR की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही इसमें कोई पारदर्शिता नहीं रही है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को बिना बताए ही इसे शुरू कर दिया। विपक्ष ने सही समय पर सवाल उठाए। हमारे प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात भी की। लेकिन हमारी शिकायतों और सुझावों पर ध्यान नहीं दिया गया। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की सलाह को भी नहीं माना।”

वोटर लिस्ट से गरीब लोगों के नाम हटे – तेजस्वी यादव 

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “हम कह रहे थे कि गरीब लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। अब यह प्रक्रिया पूरी हो गई है और राजनीतिक पार्टियों को वोटर लिस्ट दी जा रही है। चुनाव आयोग ने कहा था कि नाम हटाने का कारण बताया जाएगा। कल, महागठबंधन के नेता फिर चुनाव आयोग गए और अपनी आपत्तियां बताईं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।”

यह भी पढ़े : PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम मोदी ने भेज दी 20वीं किस्त, क्या आपके खाते में आए? यहां चेक करें

Exit mobile version