Tejashwi Yadav on BJP: तेजस्वी के इस बयान पर मोदी सरकार के मंत्री जोरदार हमलावर है। जदयू के कद्दावर नेता से लेकर मांझी और गिरराज सिंह तक तेजस्वी के बयान का किया विरोध।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल मचा हुआ है। उनकी इस बयान पर लल्लन सिंह से लेकर जीत राम मांझी और गिरिराज सिंह ने पूर जोर विरोध किया है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था नीतीश कुमार की सरकार में यादवों को एक टारगेट के तहत गोली मारा जा रहा है। उनके इस बयान के आने के बाद बिहार में एनडीए पक्ष और इंडिया विपक्ष आमने-सामने है।
तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा ‘अपराधियों की कोई भी जाति नहीं होती है।’ उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर कर झुनझुना थमा दिया है, वहीं लोग ये बात बोल रहे हैं। इससे पहले जदयू के कद्दावर नेता और नीतीश कुमार के करीबी लल्लन सिंह ने कहा था, घटनाओं को जो लोग अंजाम देगा वे लोग जेल जरूर जाएगा। इसे मामले में किसी भी जाति से जोड़कर देखे जाने की जरूरत नहीं है।
वहीं एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने भी तेजस्वी यादव के बयान पर जोरदार प्रतिक्रिया दिया है। मांझी ने कहा कि हम किसी का जाति नहीं देखते जो भी क्राइम करता है, वह मारा जाता है। क्राइम करने वाले पर तत्काल कार्रवाई होगी। नीतीश सरकार कभी भी किसी को ना फंसती है ना ही किसी को बचाती है। नीतीश सरकार में न्यायोचित काम किया जाता है। उनके के पिता लालू यादव जी के राज में बिहार क्या होता था? अपहर, लूट बलात्कार और हत्याओं का नेगोशिएशन मुख्यमंत्री हाउस में होता था। वो आज नीतीश जी की सरकार में नहीं हो रहा है। फिर तेजस्वी को कहने का क्या अधिकार है? गलत करने वाले पर जरूर कार्रवाई होगी ही, चाहे वो किसी भी जाति क्यों न हो।