Tejashwi Yadav News : बिहार में आज वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन था, जिसमें राहुल गाँधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा, “जब मेरे पापा ने आडवाणी को जेल भिजवा दिया, तो हम नरेंद्र मोदी जी से क्यों डरें?”
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला
सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार को इस बार हटाना है और नए रूप में सरकार बनानी है। उन्होंने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर खूब हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा, “आजकल उनके खिलाफ केस दर्ज हो रहे हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। जब लालू जी ने उनके सगे आडवाणी जी को जेल भेजा, तो क्या बेटा उनसे डर जाएगा?”
कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “हमारे भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी जेल में हुआ था। हम केस और जेल से नहीं डरते। लालू जी को कितनी बार सताया गया, जेल भेजा गया, फिर भी वे झुके नहीं। तेजस्वी भी नहीं झुकेगा, क्योंकि लालू जी का खून उससे भरा है। हम लोग लड़ेंगे और जीतेंगे।”
झूठ बोलने वाली मशीन हैं मोदी जी – तेजस्वी यादव
इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी झूठ बोलने वाली मशीन हैं। वोट चोरी कौन कर रहा है? बिहारी कभी नहीं डरेंगे। भाजपा के लोग का दिमाग खराब हो गया है। मोदी जी चाहते हैं कि गुजरात में फैक्ट्री लगाएं और बिहार में वोट चाहें। लेकिन बिहार के लोग उड़ती चिड़िया पर हल्दी लगाते हैं।
नीतीश कुमार पर भी भड़के तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वे बार-बार पलटते रहे हैं, इसलिए उनका दिमाग चकराया है। कुछ नहीं हो रहा है। बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। एक इंजीनियर के पास सौ करोड़ रुपये पकड़ाए गए हैं। कितना पैसा जला दिया, यह भी पता है। यही मुख्यमंत्री का हाल है। नीतीश कुमार नैतिक भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पितामह बन गए हैं। हम जो कह रहे हैं, वही सरकार कर रही है।
यह भी पढ़े : Bihar Chunav 2025 : अमित शाह ने क्यों बुलाई दिल्ली में बिहार के भाजपा नेताओं की बैठक? नीतीश कुमार भी परेशान