बिहार में हुए सियासी खेला के बाद तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंजा कसा है, तेजप्रताप ने कहा कि गिरगिट तो यूं ही बदनाम है, रंग बदलने की रफ्तार से तो ‘पलटिस कुमार’ को ‘गिरगिट रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए।
बिहार में हुए सियासी खेला के बाद तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंजा कसा है, तेजप्रताप ने कहा कि गिरगिट तो यूं ही बदनाम है, रंग बदलने की रफ्तार से तो ‘पलटिस कुमार’ को ‘गिरगिट रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए।
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी देना असंभव है. पैसे कहां से लाएंगे, लेकिन हमने जेडीयू के गठबंधन के साथ 9 अगस्त 2022 को सरकार बनाने के बाद 15 अगस्त को नीतीश कुमार से नौकरियों का ऐलान करवा दिया था. ये हमारा विजन था.
तेजस्वी ने कहा कि हमने जिस हिसाब से विकास के काम किए, हमारे मंत्रियों ने लगातार नौकरियां देने का काम किया, पिछले 17 महीनों में जितना काम हुआ है, उतना देशभर में नहीं हुआ. भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार भले ही 17 साल रहे, लेकिन हमारी बराबरी नहीं कर सकते।
बिहार में सत्ता के उलटफेर से पहले RJD ने बिहार के अख़बारों में बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए कामों को गिनवाया था और लिखा गया कि आपने कहा, आपने किया, और आप ही करेंगे। उन्हें हाल ही में किए गए सभी कामों का क्रेडिट दिया गया है. विज्ञापन में तेजस्वी के सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों को दर्शाया गया है.
विज्ञापन में चार लाख नौकरियां, लाखों नौकरियों की प्रक्रिया, जातिगत सर्वे, 75 फीसदी आरक्षण की सीमा, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दौरा, शहरों में वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, सड़कों, पुलों, बाईपास का निर्माण, मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना, टूरिज्म, स्पोर्टस और आईटी पॉलिसी, विकास मित्र, शिक्षा मित्र का मानदेय बढ़ाने और विकास और अन्य बड़े प्रोजेक्ट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया है.