Tej Pratap Yadav : बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के 36वें जन्मदिन पर तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। तेज प्रताप ने कहा, “तेजस्वी का जन्मदिन है, उसको जन्मदिन की बधाई, उसका भविष्य उज्जवल हो, हमारा आशीर्वाद है।” इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा, “ये लोग मुझे मरवा देंगे।”
तेज प्रताप को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा
तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा कि मांग की तो केंद्र सरकार ने तेज प्रताप यादव को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय के आदेश पर CRPF की सुरक्षा टीम उनकी रक्षा कर रही है। तेज प्रताप ने बताया कि उनकी जान खतरे में है और वे इसीलिए अपनी सुरक्षा और बढ़ाए जाने की विनती कर रहे हैं।
तेज प्रताप बोले- ‘हम जीत रहें हैं’
राजद से निष्कासन के बाद से तेज प्रताप यादव अपने परिवार से दूर हैं और नई पार्टी का गठन कर बिहार विधानसभा चुनाव-2025 लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका चुनावी माहौल बहुत अच्छा है और वे जीत रहे हैं। वह अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं और चुनाव के अंतिम दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित कर वोट की अपील कर रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, तेज प्रताप ने विभिन्न विधानसभाओं में अपने उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील की।
जो जीतेगा उसी का करेंगे समर्थन – तेज प्रताप
कुछ दिन पहले, तेज प्रताप यादव ने अपने एक और बयान से सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के विकास के लिए काम कर रही है। बिहार चुनाव में पार्टी उसी दल का समर्थन करेगी जो चुनाव जीतेगी। इसके बाद राजद की टेंशन बढ़ गई।
बता दें कि तेजस्वी यादव अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। समर्थकों ने पटना में उनके घर के बाहर बधाई के पोस्टर लगाए हैं और पार्टी कार्यालय पर 36 पाउंड का केक काटा जाएगा। इस अवसर पर गरीब बच्चों में किताबें और कलम का वितरण भी किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 Result : बिहार में बढ़ी नीतीश कुमार कि टेंशन, नया चेहरा बनेगा मुख्यमंत्री
